हल्द्वानी न्यूज : बहुत खूब /टीम थाल सेवा ने दी मुक्तेश्वर के ललित को नई जिंदगी

हल्द्वानी। टीम थालसेवा ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से एक ऐसे युवक को नई जिदंगी की दी है जो लगीाग जिंदगी की आस छोड़ चुका था। टीम के सदस्य गिरीश मेलकानी के संज्ञान में आया कि मुक्तेश्वर के पास ललित नाम का गरीब युवक है, जिसके शरीर में पथरी होने की वजह से किडनी के पास इंफेक्शन फैल गया है, तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है, अन्यथा इनकी जान जोखिम में है । उमंग वासुदेवा और अतुल वर्मा ने उपचार सेवा टीम में तत्काल नीलकंठ हॉस्पिटल के डॉ. गौरव सिंघल और डॉ. अपूर्व गुप्ता से संपर्क कर ललित को तुरंत वहां भर्ती करवा कर टेस्ट आदि करवाये । हालात नाजुक देखते हुए डॉक्टर्स ने आपात स्थिति में ऑपरेशन कर दिया ।
ललित की आर्थिक हालात इतनी भी नही है कि वो भर्ती भी हो सके । ऐसे में नीलकंठ हॉस्पिटल और टीम उपचार सेवा ने मिलजुल कर ललित की समस्त चिकित्सा का खर्च वहन करने का फैसला लिया । उपचार सेवा के अपने साथी नाइजीरिया से गौरव दुग्गल, आम्रपाली शिक्षण संस्थान से संजय ढींगरा व अन्य लोगों ने हमेशा की तरह आर्थिक मदद कर हौसला दिया और ऑपरेशन कामयाब रहा है । अभी ललित को आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  सेहत की बात : करेला के जूस में छिपा है सेहत का राज, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *