सफलता…एयरपोर्ट पर मिला 21 लाख का सोना: आरोपी ने बैग के निचले हिस्से में पेस्ट बनाकर छिपाया था, कस्टम विभाग ने पकड़ा

अमृतसर। दुबई से फिर सोने की स्मगलिंग हुई है। यह सोना अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा, लेकिन कस्टम विभाग की नजर इस पर पढ़ गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सोने को भी जब्त कर लिया गया है।

हादसा… नहर में गिरी कार: रिफाइनरी के 3 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मौत, एक की हालत गंभीर; शादी से लौट रहे थे चारों

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को दुबई से स्पाइस जैट की फ्लाइट संख्या SG-711 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसी दौरान एक यात्री ट्रॉली बैग को लेकर कस्टम एरिया में जांच के लिए पहुंचा, लेकिन कस्टम अधिकारियों को उसके बैग पर शक हो गया, जिसके बाद बैग की गहन जांच की गई। आरोपी ने सोने को पेस्ट बनाकर बैग के निचले हिस्से में छिपा दिया था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैग को जब्त कर लिया। बैग में से 423 ग्राम सोना छिपाकर स्मगल किया जा रहा था, जिसकी मार्केट वेल्यू 21 लाख रुपए निकली।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

हल्द्वानी…अभी—अभी: वैलेजॉली लॉज में युवक ने पत्नी और पिता पर किया हमला, दोनों गंभीर, आरोपी युवक फरार

आरोपी ने सोने को कस्टम व सिक्योरिटी विभाग के मैटल डिटेक्टर से छिपाने के लिए सोने को पेस्ट बना दिया था। भारत के अधिकतर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए मैटल डिटेक्टर लगे हैं। जब सोने को पेस्ट में बदल जाता है तो वह मैटल नहीं रह जाता। ऐसे में मैटल डिटेक्टर से उसे पकड़ पाना संभव नहीं रहता।

हल्द्वानी…प्रचार : सुमित ने भरी बरसात के बीच किया बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क,सब्जी मंडी से कालाढूंगी चौक तक लोगों से मिले

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

एयरपोर्ट पर बीते अक्टूबर माह में ही 1.600 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसे एक आदमी पेस्ट बनाकर ले जाने की फिराक में था। नवंबर में एक युवक 140 ग्राम सोने की पेस्ट बनाकर अपनी पेंट में छिपाकर लाया था।

हल्द्वानी…राजनीति : रणदीप सुरजेवाला ने सुनाई भाजपा सरकार के 6 पापों की कहानी

बैग के निचले हिस्से में पेस्ट बनाकर छिपाया गया था।

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी 11 दिसंबर 2018 को टर्मिनल-1 से गोल्ड पेस्ट के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया था। वह भी दुबई से आया था और मुंबई जाने की फिराक में था। उससे 15 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

हल्द्वानी… ओ तेरी : अब भाजपा के बंशीधर भगत फंसे महिला से अश्लील फोन टेप में, हो रही आडियो वायरल, दावा— इससे भी खतरनाक आडियो भी हैं

हल्द्वानी/लालकुआं…कहिए नेता जी—3 : अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, आईएसबीटी और जू तीनों मुद्दों पर पांच साल चुप क्यों रहे जोगेंद्र रौतेला और मोहन सिं​ह बिष्ट

हल्द्वानी…कहिए नेता जी—4 : नौ साल तक मेयर रहे, तब गलियों की दशा तक नहीं बदली, अब विधायक बनकर क्या मास्टर प्लान लाएंगे डा. रौतेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *