हल्द्वानी…प्रदेश में नकल माफिया का सत्ता से गठजोड़ : सुमित्तर भुल्लर

हल्द्वानी। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदेश में बीते रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा के चारों सेट में सभी प्रश्न समान हैं। यह उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है। आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोगों का नकल माफियाओं से गठजोड़ है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में मैच फिक्सिंग की तरह पेपर की फिक्सिंग हुई है। दोनों नेताओं ने एक स्वर में सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग दोहराई। सोमवार को हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में युकां अध्यक्ष ने कहा, कुछ विशेष अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए पेपर के चारों सेट एक जैसे बनाए गए हैं। दावा किया कि कई जगहों पर पेपर की सील टूटी पाई गई है।

आरोप लगाया कि प्रदेश में नकल माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, जो काम राज्य की एजेंसियों को करना चाहिए था, वह युवा कांग्रेस कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

प्रदेश सरकार नकल विरोधी कानून बनाकर शिकायत करने वाले अभ्यर्थी पर ही मुकदमा दर्ज करवा रही है। सुमित ने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री यहां आभार रैली करने आए थे, वैसे ही उन्हें क्षमा रैली का आयोजन करना चाहिए। सरकार के ऐसे कृत्यों से पूरे उत्तराखंड का नाम खराब हो रहा है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *