हे भगवान : सुबह ही हुई बाबा नीब करौरी के महाभंडारे को निरस्त करने की घोषणा और शाम को परिसर में फट गया बादल

हल्द्वानी। बाबा नीब करौरी के कैंची धाम आश्रम के पास अब से कुछ देर पहले बादल फटने की घटना से सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल आज ही बाबा नीब करौरी के आश्रम में बाबा के जन्म दिन के अवसर पर होने वाले वार्षिक महा भंडारे को इस वर्ष भी निरस्त करने की सूचना जारी की गई थी और संयोग से शाम को ही परिसर में बादल फटने की दैवीय घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

नैनीताल : बाबा नीब करौरी धाम में फटा बादल, बाबा को गुस्सा क्यों आया

https://youtu.be/8tnZnb6k1Mg

मंदिर परिसर में जगह जगह मलबा जमा हो गया है। जिसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही बाबा नीब करौरी के मुख्य एवं पास स्थित गुफा वाले वाले मंदिर में भी काफी मलबा आया है। मुख्य मंदिर में मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। अंधेरा होने के कारण मंदिर परिसर से मलबा हटाने के अभियान में परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *