हल्द्वानी न्यूज : उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन का वार्षिक अधिवेशन 14 को, जिम्मेदारियां बांटीं

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी अप्रैल 14 तारीख को वार्षिक अधिवेशन किया जाएगा जिसके लिए ललित पन्त को मुख्य सयोजक, अवधेश पन्त को गढ़वाल मंडल संयोजक,महिपाल रावत को सह संयोजक, कुमाऊं से कमलेश पांड़े को संयोजक और मनोहर लोहनी को सह संयोजक बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : ब्याज पर रुपये दिलाकर फंसी तो मार डाली लोन देने वाली, ऐसे रची मर्डर की साजिश


तय किया गया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। जिसके लिये एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा।


बैठक में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें मुख्यतया दितीय पीढ़ी को मुख्यधारा से जोड़ना और उनको सभी सुविधाओं को प्रदान किया जाय जैसे मुद्दो पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात : देहरादून की 25 साल की टीचर का दिल आया मेरठ के 15 वर्षीय किशोर पर, लेकर हो गई फरार, रचा ली शादी,अब ढूंढ रही पुलिस


बैठक में प्रांतीय महासचिव महिपाल सिंह रावत,अध्यक्ष गोवर्धन शर्मा, कोषाध्यक्ष गर्ग, शोभा बिष्ट,सुरेश पांड़े, नवीन चंद्र पांडे, मनोहर लोहनी, गिरीश जोशी, मनोहर खाती, कमलेश पांड़े,यशपाल रावत, दलबीर सिंह, भूपेंद्र कंडारी, भारत नंदन भट्ट,बसंत कंसल, मूल चंद्र गुप्ता आदि लोगो ने अपने विचार प्रकट किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : मोतिया गांव में मां से बिछड़े मिले दो बाघ के शावकों ने तोड़ा दम


इसके अतिरिक्त बैठक में गोपाल रावत, शेर सिंह, नरेंद्र पन्त,हेमा, शशि गुप्ता, दीप पांड़े, मोहन पांड़े,भगवान सिंह, तुषार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *