शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में भरा पानी, तीमारदार खुद ही मरीज को अस्पताल से बाहर लाते दिखे
उत्तर प्रदेश। शाहजहांपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी कई इलाकों में पहुंच गया है। यहां बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए अब सेवा के जवान और एनडीआरएफ की टीमों को उतार दिया है। शजनपुर शहर से साडे मोहल्ले में बाढ़ का पानी आने से लोगों में दहशत है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी
गर्रा नदी अजीजगंज पॉल खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। प्रशासन ने घर नदी के अजीजगंज पुल का वाटर लेवल अभी और बढ़ाने की संभावना जताई है। शाजापुर मेडिकल कॉलेज में भी बाढ़ का पानी भर गया मरीज को वार्ड से शिफ्ट किया जा रहा है।