हरिद्वार ब्रेकिंग : महाकुंभ 2021 का सबसे बड़ा स्नान शुरू, सुबह सात बजे के बाद हर की पैड़ी पर स्नान नहीं कर सकेंगे सामान्य लोग
हरिद्वार। महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान आज शुरू हो गया है। अभी हर की पैड़ी पर सामान्य स्नानार्थी स्नान कर रहे हैं लेकिन ठीक सात बजे यह पावन स्थल साधु संतों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। मेलाधिकारी इस महाकुंभ के इस सबसे बड़े स्नान के लिएकमर कसे हुए हैं। कुंभनगरी में आज मेष संक्रांति पर शाही स्नान व बैसाखी का पर्व स्नान हो रहा है। श्रद्धालु रात 12 बजे से ही गंगा घाटों पर स्नान के लिए जुटने लगे थे।
प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈
आई जी संजय गुंजयाल ने कहा है कि स्नान के दौरान स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शाही स्नान के जुलूसों के दौरान कुछ असुविधाएं होती हैं, लेकिन इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। आम श्रद्धालुओं के लिए हिल बाईपास शुरू किया गया है। जो 30 अप्रैल तक लगातार खुला रहेगा।