#लालकुआं…आरोप : राजस्व गांव तो नहीं बनाया पांच साल इस पर भ्रम फैलाती रही भाजपा सरकार : जंगी

लालकुआं। ‘बिन्दुखत्ता की जनता पिछले चार दशक से अधिक समय से राजस्व गांव की मांग कर रही है। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में सरकार बनने पर बिन्दुखत्ता की जनता से राजस्व गाँव बनाने का वायदा किया था, लेकिन साढ़े चार साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी यहां के विधायक और राज्य सरकार ने बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव की मांग पर कोई पहल तो नहीं की उल्टे राजस्व गाँव के सवाल पर जनता के बीच में भ्रम फैलाने का काम किया है।” बिन्दुखत्ता भूमि आंदोलन के दौर से ही बिन्दुखत्तावासियों के लिए संघर्षरत भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी ने प्रेस बयान के माध्यम से यह बात कही ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा


उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार में थोड़ी भी राजनीतिक ईमानदारी होती तो बिन्दुखत्ता व अन्य खत्तों को राजस्व गांव बनाया जा सकता था। लेकिन भाजपा सरकार का खुली वादाखिलाफी बिन्दुखत्ता और अन्य खत्तावासियों की जनता के साथ कर रही है ।

सितारगंज…स्वागत : पेरिस में बदलूंगा पदक का कलर-मनोज, प्रधानमंत्री जी से वादा किया है निभाऊंगा जरुर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


माले राज्य कमेटी सदस्य जंगी ने कहा कि भाजपा सरकार और विधायक बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव के सवाल पर शर्मनाक चुप्पी साधे हुए हैं। उत्तराखंड की भाजपा सरकार के इस रवैये को लेकर बिन्दुखत्ता की जनता में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

लालकुआं…चुनाव : दुग्ध समिति बोरिंग पट्टा की कार्यकारिणी के लिए मतदान जारी, भाजपा नेता भरत नेगी समेत कई प्रत्याशी मैदान में

भाकपा माले इस आक्रोश को अभिव्यक्ति देने के लिए 15 सितंबर को शहीद स्मारक पर धरने के माध्यम से सरकार से बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव घोषित करने की मांग उठायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *