बनबसा ब्रेकिंग : एनएच के प्लांट मैनेजर का शव कमरे की छत से लटका मिला
बनबसा। यूपी निवासी एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवक का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मौत के कारण की स्पष्ट वजह पता नहीं चली है। बुधवार देर शाम आजमगढ़, यूपी और हाल चूनाभट्टा, बनबसा निवासी 35 वर्षीय रामप्रवेश पुत्र लाल चंद यादव का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला।
वहां मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। एसआई दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि युवक चूनाभट्टा में किराए के मकान में रह रहा था।
वह एनएच में प्लांट मैनेजर के पद में कार्य करता था। बताया कि युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इसका पता नहीं चल पाया है।
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक युवक की मां, पिता, पत्नी और एक बेटा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।