बागेश्वर न्यूज : डेढ साल में ही ढेर हो गया खुलदौड़ी काकड़ी पंचायत में पीएम सड़क योजना के तहत बने पुल का डंगा, विभाग न जागा तो अब पुल की बारी

बागेश्वर। निकटवर्ती गांव तुपेड़ के अन्तर्गत ग्रामसभा खुलदौड़ी काकड़ी गैर में डेढ़ साल पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना में पुल विभागीय अनदेखी के कारण खतरे में पड़ गय है। इस पुल के एक ओर बना डंगा बरसात से पहले ही हुई बारिश में ढेर हो गया है। ग्रामवासी राजेंद्र मेहता व सुरेश मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना यह पुल बनने के डेढ वर्ष के भीतर ही खतरे में पड़ा दिखाई पड़ रहा है। यदि विभाग ने ढह चुके डंगे की मरम्मत का काम जल्दी शुरू नहीं कराया जो आने वाली बरसात में डंगे के साथ पुल भी भूस्ख्लन का शिकार हो सकता है। फिर इस खड्ड में बरसात के दिनों में पानी उफान पर तो रहता ही है। उन्होंने बताया कि पुल से सौ के आसपास परिवारों के लिए आने जाने की सुविधा होती है।

देखे वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक की चेतावनी के बाद जागा सिंचाई विभाग, मार्ग सुधारीकरण का कार्य हुआ शुरु 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *