सोलन ब्रेकिंग : शिमला से हरिद्वार जा रही टनकपुर डिपो की बस कंडाघाट के पास पलटी, 23 घायल, 6 गंभीर

सोलन। कंडाघाट में उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही बस पलट गई। हादसा कंडाघाट से आधा किमी दूर निर्माणाधीन सुरंग के पास यह हादसा हुआ। बस सड़क पर ही पलट गई। उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की 52 सीटर बस के पलटने से घायल हुए लोगों को कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से तीन को आईजीएमसी शिमला और तीन को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की इस बस में क्षमता से कहीं ज्यादा सवारियां बिठाई गई थीं।

बस कंडाघाट सुरंग के पास तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना शहरी क्षेत्र के नजदीक होने के कारण तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां से मामूली चोट खाए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

कुल 23 लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए तीन को शिमला के आईजएमसी और तीन को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय रवाना किया गया। बस उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की थी। टनकपुर उत्तराखंड के चंपावत जिले के अंतगरत आता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बस का नंबर यूके 074पीए 1716 है। बस में सवार अधिकांश सवारियां नेपाली मूल की बताई जा रही है। बस को हद्विार से टनकपुर के लिए रवाना होना था।
बस आज पूर्वाहृन शिमला से हरिद्वार के लिए रवाना हुई लेकिन डेढ़ बजे के आसपास सड़क पर पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *