हिमाचल ब्रेकिंग : सुंदरनगर में पुलिसकर्मी को कुचल कर भाग रहा कार चालक वाहन का टायर फटने के बाद पकड़ा गया, 60 ग्राम चरस भी बरामद

मंडी। जनपद के सुंदरनगर उपमंडल में नाके पर तैनात एक पुलिसकर्मी के कुचलने कर भागने का प्रयास करने वाले युवक का साथ भाग्य ने नहीं दिया। कुछ दूरी आगे जाकर उसकी कार बेरीकेड से टकराई और कर का टायर फट गया। इस बीच पीछे से आई पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में आरोपी के पास से ढाई सौ ग्राम से भी ज्यादा चरस बरामद हुई है। घायल सिपाही को पुलिस ने चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस ने सुंदरनगर हाईवे पर पुंघ में आने जाने वाले वाहनों की तलाशी के लिए नाका लगा रखा था। इसी बीच मंडी की ओर से आई एक कार को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक नहीं रुका।

इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे आगे बढ़कर रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार पुलिस कर्मियों पर ही चढ़ाने का प्रयास किया। ऐसा देख अन्य पुलिसकर्मी तो इधर उधर हो गए लेकिन एक पुलिस का एक सिपाही कार की चपेट में आ गया। इसके बाद कार चालक पुलिस की जीप और बेरिकेड को टक्कर मारते हुए भाग निकला। लेकिन पुलिस भी उसके पीछे लग गई। भाग रहे युवक का साथ किस्मत ने ज्यादा देर तक नहीं दिया और लगभग ढाई सौ मीटर आगे जाकर उसकी कार का टायर फट गया और पीछे से आ रही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

जब पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी कार चालक की पहचान हमीरपुर के नौदान तहसील के कश्मीर गांव निवासी 25 वर्षीय ऋत्विक ठाकुर के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने पूरे प्रकरण की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के पास से 260 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। इसलिए उस पर अब पुलिस कांस्टेबल को कुचलने और मादक पदार्थ रखने के दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किए ज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *