हल्द्वानी…सारथी संस्था ने घर घर बांटेे तिरंगे, 93 वर्षीय वृद्धा ने गाया झंडा ऊंचा रहे हमारा

हल्द्वानी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होते हुए आज सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा घर घर तिरंगा अभियान के तहत व्युरा बंदोबस्ती के शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में घूमते हुए देश भक्ति के धुनों पर भारत माता की जय के नारे लगाए और जनजागरण कर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित कर गलियों में भ्रमण किया। सारथी के सदस्यों ने सभी के घरों पर तिरंगा लगवाया। साथ ही छोटे छोटे बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


आज के कार्यक्रम में सबसे भावात्मक क्षण तब आया जब 93 वर्ष की बुजुर्ग कमला लोहनी ने तिरंगा झंडा पकड़ कर देश भक्ति गीत गाया जिसमें सारथी के सभी सदस्यों ने उनका साथ दिया।


देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


आज के कार्यक्रम में नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, गिरिश चंद्र लोहनी, कैलाश जोशी, गीता उप्रेती, देवीदत्त सुयाल, गोपाल दत्त कांडपाल, उमेश शर्मा, कुंदन सतवाल, बाबू राम, हरीश चंद्र सिंह रौतेला, बालादत्त उप्रेती, ज्ञान सिंह, सोनी, जानकी, दीप आदि ने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *