देहरादून न्यूज : टिन की छत में छिपे कोबरा ने रेस्क्यू टीम को डेढ घंटे तक छकाया, प्रेमनगर का मामला

देहरादून। प्रेमनगर में एक मकान की टिन की छत में जा छिपे कोबरा को रेस्क्यू करने में वन विभाग की रेस्क्यू टीम को डेढ घंटा लग गया। देर सायं शुरू हुए इस रेस्क्यू आपरेशन में सांप ने वन विभाग की टीम को खूब छकाया।
प्रेमनगर में अभिषेक का घर है। घर के ऊपर टिन की छत हैं। कल शाम को जब अभिषेक परिवार के सदस्य ​फ्रिज से कुछ सामान निकालने गए तो सांप ने फुंफकार मार दी। इससे घर के सदस्य बुरी तरह से डर गए। दरअसल टिन के एक छेद के अंदर बैठा सांप किसी को दिख नहीं रहा था। लेकिन घर के अंदर लोगों के कदमों की आहट बढ़ी तो वह जोर जोर से फुंफकारने लगा। इस पर अभिषेक ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को संदेश भेजा, लगभग पंद्रह मिनट में टीम प्रभारी रवि जोशी और जीतेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंच गए, लेकिन मुश्किल यह थी सांप छेद से बाहर नहीं निकल रहा था। जैसे तैये लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाल कर काबू किया गया।


लगभग साढ़े पांच फीट की लंबाई वाला यह कोबरा सांप जहरीला होता है। वह चूहे आदि खाने के चक्कर में टिन पर जा चढ़ा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *