रानीपोखरी हाट का ठेका 25 लाख 25 हजार में उठा
रानीपोखरी। यहां नागाघेर स्थित हाट पीठ में लगने वाले मंगलवार व शुक्रवार की हाट का ठेका इस बार लगभग 25 लाख 25 हजार रुपये में उठा है। ठेके की अवधि एक वर्ष होगी। ठेका लेने वाले स्थानीय युवक ही हैं।
गौरतलब है कि रानीपोखरी पंचायत के नागाघेर स्थित हाट पीठ स्थल पर वर्षों से सप्ताह में दो दिन हाट लगाई जाती है। इससे स्थानीय लोगों को सस्ती दरों पर एक ही छत के नीचे सब्जियां व अन्य सामान उपलब्ध हो जाता है। स्थानीय लोगों के लिए यह व्यवस्था काम की साबित हो रही है।
इन दोनों बाजारों की व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम पंचायत कीओर से हर वर्ष ठेका आहूत किया जाता है। ठेकेदार हाट में आने वाले फड़ी वालों से प्रति फड़ी रुपये वसूलते हैं और इसकी एवज में उन्हें साफ सफाई, सुरक्षा आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैंं।
बदले में इस योजना से पंचायत को भी अच्छी खासी आय प्राप्त होती आ रही है। इस वर्ष ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने की अंतिम तिथि के दिन ही पंचायत की ओर से ठेके की प्रक्रिया आहूत की गई। स्थानीय युवकों की टोली ने 25 लाख 25 हजार की अधिकतम बोली पर ठेका अपने नाम कर लिया।
यह ठेका पूरे एक वर्ष के लिए होगा। इस बीच कल देर सायं प्रधान पद का कार्यकाल प्रशासक के हवाले कर दिया गया। अब पंचायत चुनाव कब होंगे यह तो पता नहीं लेकिन ग्राम पंचायतों के अपने संसाधनों से चलने विकास कार्यों का अब क्या होगा।
मसलन रानीपोखरी पंचायत में चल रहे कूड़ा संग्रहण योजना एक दिसंबर के बाद किस तरह चलेगी किसी को पता नहीं है।