पिथौरागढ़… सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल पर आ रहा था करंट, युवक चिपक गया, मौत

पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर रहने वाले एक युवक को करंट लगने से अपनी जान गंवानी पड़ी। सड़क किनारे स्थित बिजली के एक पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया।


धारचूला बाजार में रहने वाले विवेक कुमार बीते रोज अपने घरेलू कार्य से घटधार को जा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे स्थित एक पोल की चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया और वे वहीं गिर पड़े। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाय। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने कहा शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पत्नी मिंकू देवी के सामने पति की मौत के बाद आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा कि उनके पति की कमाई से ही घर चलता था, लेकिन अब पति की मौत के बाद उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी आ गई है। उन्होंने यूपीसीएल को ज्ञापन देकर मुआवजा देने की मांग की है। इधर यूपीसीएल के जेई आशुतोष जोशी ने कहा परिजनों की ओर से ज्ञापन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *