अपराध….कब्र खोदकर निकाला किशोरी का शव, भाई की गुहार को डीएम ने स्वीकारा
अयोध्या। जनपद में डीएम के आदेश पर थाना तारुन इलाके के ग्राम सभा वेदापुर मजरे पनभरिया में दस दिन पूर्व हुई संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी की हुई मौत के मामले में शनिवार को एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मालूम हो कि पीडि़त भाई ने मौत को संदिग्ध मानते हुये पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी थी।जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा निवासी चंदन की करीब 14 वर्षीय बहन की बीते 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस दौरान पीडि़त भाई कोलकाता शहर में था।जबकि घर पर उसकी अकेली विधवा मां थी ।
विधवा मां प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता है। मौत के बाद शव को दफना दिया गया था। बहन की मौत की सूचना पर जब पीडि़त भाई घर पहुंचा तो उसे मामले में किसी अनहोनी घटना की आशंका हुई । उसने उसकी हत्या किये जाने का एक युवक पर आरोप लगाया है और आरोपी बचने के लिये मौत को आत्महत्या का रूप आरोपी ने दे दिया था।
घटना के समय घर पर वह अकेली थी। जिस पर उसने पुलिस को तहरीर देकर लाश को खुदवा कर पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया था। शनिवार को डीएम के आदेश के बाद बीकापुर के एसडीएम संदीप श्रीवास्तव सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ,नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, हैदरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 अमित कुमार वर्मा व तारुन पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मामले की पुष्टि एसएचओ तारुन दयाशंकर ने भी की है।