रूद्रपुर का प्रीतनगर का दोहरा हत्याकांड : दमुवाढूंगा में तैनात दरोगा व पुत्रों की गिरफ्तारी,50 लाख मुआवजा और फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई की मांग उठी महापंचायत में
रूद्रपुर। प्रीत नगर में दो भाइयों की हत्या में नामजद मुख्य आरोपी के अलावा दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टालमटोली के खिलाफ आज पीड़ित परिवार की ओर से महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत में प्रशासनसे मांग की गई कि मारे गए दोनों भाइयोें को 25 —25 लाख रूपये का मुआवजा, मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और सहअभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। महापंचायत में आरोप लगाया गया कि मुख्य आरोपी का भाई पुलिस में दरोगा होने के कारण पुलिस उसकी व उसके बेटों की गिरफ्तारी से बचना चाह रही है। बााद में उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी महापंचायत स्थल पर पहुंचे और महापंचायत के प्रतिनिधियों से बातचीत करके इस मामले में आवश्यक और सख्त कार्रावाई का आश्वासन दिया। महापंचखयत में उधमसिंह नगर के अलावा उत्तर प्रदेश से भी सिख और किसान नेता आवास विकास स्थित गुरुद्वारे में एकत्र हुए।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : काठगोदाम के कालीचौड़ मंदिर में 16 वर्षीय किशोरी का हो रहा था 24 के युवक से विवाह, पुलिस ने रूकवाया, आधा दर्जन के खिलाफ केस
हम आपको बता दें कि मंगलवार को मल्सी लंका निवासी किसान अजीत सिंह के दोनों पुत्रों की प्रीत नगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सिख और किसान नेताओं ने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की थी। मांग पूरी न होने पर महापंचायत का एलान किया था। शुक्रवार को उधमसिंह नगर के अलावा यूपी के कई जिलों से सैकड़ों की तादाद में किसान आवास विकास स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे। महापंचायत में आरोप लगाया गया कि नामजद आरोपियों में से पुलिस ने राकेश मिश्रा को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन शिवम और शुभम मिश्रा के अलावा दोनों के पिता दरोगा राजेश मिश्रा को गिरफ्तार करने से पुलिस बच रही है जबकि पुलिस ने खुद स्वीकार किया है कि गोली राजेश मिश्रा की लाइसेंसी बंदूक से ही चली थीं। पुलिस केवल उनसे पूछताछ तक ही सिमटकर रह गई है।
आह उत्तराखंड : जीजा ने पहले किया दुष्कर्म फिर करने लगा शादी के लिए ब्लैक मेल, परेशान साली ने जहर खाकर दे दी जान
उन्होंने मुकदमे में नामजद सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और मृतक दोनों भाइयों के परिवार को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की। इस बीच एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी गुरुद्वारा पहुंचे और कमेटी पदाधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।