उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल को नामांकन के बीच में आयकर विभाग ने तलब किया

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर 22 मार्च को ठाणे महाराष्ट्र स्थित कार्यालय में तलब किया है। गोदियाल ने इसे केंद्रीय एजेंसियों के जरिए चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है।

बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गणेश गोदियाल ने कहा कि आयकर विभाग की ओर से 19 मार्च को उन्हें, उनकी पत्नी और फर्म के नाम पर तीन नोटिस भेजे गए हैं। जिसमें उन्हें 22 मार्च को साढ़े 11 बजे ठाणे महाराष्ट्र स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।

गोदियाल ने कहा कि उन पर पूर्व में आयकर विभाग के कुछ मामले हैं, जो अब भी कोर्ट में विचाराधीन है। अब ठीक चुनाव के दौरान नए मामले बनाकर, दवाब बनाया जा रहा है। गोदियाल ने कहा कि इससे पहले 2016 में कांग्रेस में बगावत के समय भी उन्हें इसी तरह नोटिस भेजकर दबाव में लाने की कोशिश की गई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिए गढ़वाल लोकसभा का चुनाव प्रभावित करना चाहती है। लेकिन उन्हेांने चूंकि कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए वो इस मामले में दबाव में नहीं आएंगे। गोदियाल के मुताबिक उन्होंने अपनी लीगल टीम से नोटिस का जवाब देने को कहा है, साथ ही बताया कि वो अभी चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

भंडारी के जाने से नुकसान हुआ
गोदियाल ने साफ गोई से स्वीकार किया कि बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र भंडारी के जाने से पार्टी को नुकसान तो हुआ है। लेकिन इसकी भरपाई अन्य नेता कर रहे हैं। उन्हेांने कहा कि सभी नेताओं को थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत है, इससे उत्तराखंड की छवि खराब होती है। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, प्रवक्ता राजेश चमोली भी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *