धारा देऊरा में सड़क पर डंगा नहीं लगा पाया विभाग, ग्रामीणों को उठानी पड़ रहीं दिक्कतें

कुल्लू। सैंज घाटी की न्यूली-शैंशर सड़क की हालत खस्ता है। पिछले साल जुलाई में आई प्राकृतिक आपदा में जगह-जगह से सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। देवता मनु ऋषि के मंदिर के समीप धारा-देऊरा नामक स्थान पर सड़क 200 मीटर तक धंस गई थी। यहां पर सड़क दुरुस्त नहीं हो पाई है। लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों की बार-बार मांग के बावजूद डंगा नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

ऐसे में जान जोखिम में डालकर यहां से वाहनों को आरपार करवाना पड़ रहा है। ग्रामीण आलम चंद पालसरा, माघु राम, हीरालाल, सोहन लाल, प्रेम सिंह, चुनी लाल, तापे राम, और बिहारी लाल ने कहा कि करीब 11 महीने पहले देवता मनु ऋषि के मंदिर के पास सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। इस स्थान पर डंगा लगना है।

लोक निर्माण विभाग डंगा लगाने के कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। इस कारण बड़े वाहनों को यहां से गुजारते समय हादसा होने का डर सताता रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग से बार-बार आग्रह करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्याम सिंह ने कहा कि डंगे का टेंडर हो चुका है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *