विस्तृत समाचार …देखें शानदार तस्वीरें…वैदिक मंत्रोचार और जयकारों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचार और पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। बम बम भोले के जयकारों और सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच बाबा केदार केदारनाथ रावल, मुख्य पुजारी, बीकेटीसी अधिकारी और प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया।
सभी धार्मिक परम्परा निभाने के बाद मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कराई गई। भगवान केदारनाथ के कपाट शुक्रवार को रीति-रिवाज और परम्परानुसार भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए गए।
सेना की बैंडों की धुनों और भक्तों के बम बम भोले, जय बाबा केदार के जयघोषों के बीच केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रशासन और बीकेटीसी अधिकारियों की टीम, तीर्थपुरोहित, आचार्यों की मौजूदगी में ठीक 7 बजे मंदिर का द्वार खोला गया।
पुजारी द्वारा पूजा अर्चना के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हुए।
केदारधाम के कपाट खुलना हम सभी के लिए उत्सव का दिन: सीएम
रुद्रप्रयाग। शुक्रवार को केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन हम सभी के लिए उत्सव का दिन है। लम्बे समय से सभी को बाबा केदार के कपाट खुलने का इंतजार रहता है।
अब कपाट खुल गए हैं हर कोई उत्साह में है। उन्होंने केदारनाथ धाम आने वाले हर यात्री की यात्रा मंगलमय होने की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय भक्तों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम से की गई है।