सितारगंज : रंग लाया पूर्व सैनिकों व विधायक बहुगुणा का प्रयास, बनेगा जनमिलन केंद्र
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विधानसभा के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र सिसौना में विधायक निधि से सात लाख पचास हजार लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का गौरव सेनानी संगठन के वीर सैनिकों की मौजूदगी में शिलान्यास किया यही नहीं विधायक सौरभ बहुगुणा ने घोषणा करते हुए कहा कि सात लाख पचास हजार रुपए से अतिरिक्त और भवन के सुंदरीकरण के लिए 2022 चुनाव के बाद दिए जाएंगे ताकि भवन की चारदीवारी व रखरखाव अच्छे से हो इस दौरान विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक सैनिक मिलन केंद्र की मांग कर रहे थे आप शिलान्यास हुआ है ।
जल्दी लोकार्पण भी होगा सैनिक मिलन केंद्र भव्य व आकर्षक होगा कार्यक्रम में विधायक सौरभ बहुगुणा हुआ पूर्व सैनिक हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले देश के प्रथम सैन्य अधिकारी स्वर्गीय जनरल विपिन रावत को याद कर भावुक हो गए।
बिग ब्रेकिंग: बीस मिनट तक रुका रहा पीएम मोदी का काफिला,बीजेपी का आरोप- कांग्रेस की साजिश
इस दौरान गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आत्मा सिंह ने कहा कि हम स्वर्गीय जनरल रावत को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जनरल रावत राज्य की शान व सैनिकों की जान थे।
उत्तराखंड…कोरोना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव, जानें विवरण
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उन्हें आलोचनाओं से आगे बढ़ने तथा लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी को भी आलोचनाओं से घबराए बिना अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
उत्तराखंड…ब्रेकिंग : बुली बाई ऐप पर महिलाओं की बोली लगाने वाली रूद्रपुर की युवती गिरफ्तार
इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने विधायक सौरभ बहुगुणा का धन्यवाद प्रकट किया । कार्यक्रम में गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आत्मा सिंह, कैप्टन आरपी रैखाली, कैप्टन जितेंद्र पांडे, कैप्टन पूरन सिंह, कैप्टन रघुवीर सिंह नेगी, कैप्टन जगत सिंह धामी, कैप्टन गंगा सिंह कार्की, कैप्टन चंदन सिंह, कैप्टन त्रिलोचन सिंह, नायक दिलीप सिंह, पूरन आनंद, बल्लभ भट्ट, जया जोशी, समाजसेवी व भाजपा नेता हेमचंद भट्ट, नायक प्रमोद पांडे, ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा आदि मौजूद रहे।