सोलन न्यूज : वीडियो/ मेला समाप्त लेकिन सड़क पर आज भी लोगों की भीड़, रेंग रेंग कर चल रहे वाहनों के बीच फंसी एंबुलेंस
सोलन। शूलिनी मेला समाप्त होने के एक दिन बाद भी नगर में मेलार्थियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। हालांकि पुलिस ने यातायात व्यवस्था में लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं इसलिए भीड़ भाड़ के बीच वाहनों के आने से मामला और बिगड़ने लगा है। इस अव्यवस्था के बीच एंबुलैंस भी फंस गई।
आपको बता दें कि ठोडो मैदान में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त हो चुके हैं। मां शूलिनी भी गंज बाजार स्थित अपनी बहन के मंदिर से आधीरात को अपने स्वधाम वापस लौट चुकी हैं।
आज सुबह बारिश होने के कारण धूप का तीखापन घटा तो मेले में घूमने आने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। हालांकि जगह जगह लगे भंडारे भी आज समाप्त हो चुके हैं।
इसलिए सोलन नगर में कुछ जगह खुली है लेकिन वाहनों की इंट्री से यह खुलापन भर गया है। अब से कुछ देर पहले नगर निगम के राजगढ़ रोड स्थित कार्यालय के पास सड़क पर वाहनों का जाम लग गया। पैदल चल रहे लोगों की भीड़ के बीच वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे।
इन वाहनों के बीच मरीज को लेकर जिला अस्पताल जा रही एंबलैंस भी भीड़ भाड़ और वाहनों की सरक रही पंक्ति के बीच फंस गई।