माता की चौकी के साथ हुआ नंदा देवी मेले के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ

अल्मोड़ा। पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 के चतुर्थ दिवस 23 सितंबर शनिवार को मेले का शुभारंभ माता की चौकी के साथ शुरू हुआ ।
मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि आज नंदा अष्टमी के अवसर पर भोर से ही मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। घुश्मेश्वर महिला समिति के अध्यक्ष/संयोजक लता तिवारी एवं सचिव प्रीति बिष्ट के नेतृत में माता की चौकी के भव्य आयोजन का उद्घाटन सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

कार्यक्रम के शुभारंभ में घुश्मेश्वर महिला समिति के महिला ग्रहणी कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी एवं गायक नवीन पाठक, गायक महिपाल मेहता एवं गायक नवीन पाठक द्वारा परिसर में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख नेको भजन प्रस्तुत किये। वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संगठन के सदस्य श्याम सुंदर लोहानी एवं अफराज अहमद द्वारा भी गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

वहीं दूसरी ओर स्वागत होटल से वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट,चंदन सिंह नैनवाल, नारायण सिंह थापा के नेतृत्व में एलआरसाह रोड से बाज़ार मार्ग होते हुए नंदा देवी मंदिर तक झोड़ा, चाचरी, न्योली गाकर दर्शकों को मुग्ध किया। इस अवसर पर किशन गुरुरानी, अनूप शाह, उदय किरोला, डॉ निर्मल जोशी सहित आनेको को गणमान्य कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

कार्यक्रम का संचालन परितोष जोशी, सह सांस्कृतिक संयोजक एवं सचिव घुश्मेश्वर समिति प्रीति बिष्ट द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रकाश जोशी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रवि सौतेला, विनीत बिष्ट, शोभा जोशी, रेखा रौतेला, संजय दुर्ग पाल, आनंद बगडवाल, हरीश कनवाल, चंद्रमणि भट्ट ,लीला बोरा, लता बोरा,अमित शाह मोनू, संगीता जोशी, मोहन कनवाल, राजा भैया, गंगा जोशी, किरन पंत, नगर पालिका परिषद के समस्त सभासद गण, संजय दुर्गपाल, गोविंद मेहरा ,गीता मेहरा, दीवान सतवाल, मीना भैसोड़ा, चंदन बोरा समिति के मनोज सनवाल, तारा चंद जोशी, अनूप साह, अमरनाथ सिंह नेगी, ललित मोहन साह, मुन्ना वर्मा, एल के पंत, जगत तिवारी, रवि गोयल, गणेश मेर, आदि आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्प्रिंग डेल के विद्यार्थीयों की सांस्कृतिक प्रस्तुति वी स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *