उत्तराखंड…ये क्या : एग्जाम में कम नंबर आए तो किशोरी ने घर छोड़ा, बरामद

ऋषिकेश। परीक्षा में कम नंबर आने से आहत एक किशोरी घर छोड़कर चली गई। साइकिल लेकर निकली किशोरी के लापता होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। रायवाला थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू कर दी। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने साइकिल सवार किशोरी को छिद्दरवाला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश कंट्रोल रूम 112 से रायवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर खादर निवासी एक 17 किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वह साइकिल लेकर घर से निकली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी बताया कि सूचना मिलने के बाद रात्रि अधिकारी, चीता पुलिस को भी अलर्ट किया।

उत्तराखंड…वाह भई वाह: पहले बेटों को सजा से बचाने के लिए अदालत से किया छल, फिर रिटायर्ड दरोगा बनकर गुजारे दस साल, आज आया पकड़ में

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

इस बीच चेकिंग के दौरान किशोरी साइकिल के साथ छिद्दरवाला में पुलिस को मिली। परिजनों को बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया परीक्षा में कम नंबर आने के कारण वह घर छोड़कर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *