उत्तराखंड…ये क्या : एग्जाम में कम नंबर आए तो किशोरी ने घर छोड़ा, बरामद
ऋषिकेश। परीक्षा में कम नंबर आने से आहत एक किशोरी घर छोड़कर चली गई। साइकिल लेकर निकली किशोरी के लापता होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। रायवाला थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू कर दी। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने साइकिल सवार किशोरी को छिद्दरवाला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश कंट्रोल रूम 112 से रायवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर खादर निवासी एक 17 किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वह साइकिल लेकर घर से निकली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी बताया कि सूचना मिलने के बाद रात्रि अधिकारी, चीता पुलिस को भी अलर्ट किया।
इस बीच चेकिंग के दौरान किशोरी साइकिल के साथ छिद्दरवाला में पुलिस को मिली। परिजनों को बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया परीक्षा में कम नंबर आने के कारण वह घर छोड़कर आई है।