अल्मोड़ा–गोलज्यू मंदिर घोड़ाखाल से शुरू हुई नैनीताल जनपद में गुरिल्ला जन जागरण यात्रा देर शायं पहुंची खनस्यूं

अल्मोड़ा- एक जुलाई को गोलज्यू मंदिर घोड़ाखाल से शुरू हुई नैनीताल जनपद में गुरिल्ला जन जागरण यात्रा भवाली,मल्ला रामगढ़,सतबूंगा,धानाचूली होते हुए देर शायं खनस्यूं पहुंची।

सभाओं को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी ने कहा कि, हमारे शास्त्रों में कहा है संघे शक्ति कलियुगे,यह सत्य हमारे संगठन पर भी लागू हुआ है,जब जब हमने संगठित होकर आंदोलन में भागीदारी की तब तब सरकार ने हमसे बात की, गुरिल्लों के समायोजन हेतु केन्द्र और राज्य दोनों ओर से प्रयास हुए , कुछ सरकार के प्रयासों, कुछ आंदोलन के लंबे खिचने से आंदोलन में शिथिलता क्या आई, केन्द्र व राज्य दोनों सरकारें भी हमैं भूल गयी,शासन में गतिमान गुरिल्लों की फाइलें जो जहां थी वहां अटक गई , इसलिए हम फिर जनजागरण अभियान चलाकर जहां गुरिल्लों को जगाकर पुनः संगठित कर रहे हैं वहीं सरकार को उनके वादे,जारी शासनादेशों, निर्णयों की याद दिला रहे हैं साथ ही जनता को 17साल लंबे,5000 दिन से चल रहे धरने की पीड़ा भी बता रहे हैं।

यात्रा में साथ चल रहे नैनीताल के जिलाध्यक्ष पीतांबर मेलकानी नी ने कहा कि जब-जब दिल्ली देहरादून में हमने बड़ी भीड़ जमा की तब तब पक्ष बिपक्ष के दर्जनों सांसद हमारी रैलियों में आये केन्द्र व राज्य दोनों सरकारों में पहल की बड़े दुर्भाग्य का विषय है सत्तारूढ़ दल के होने के बावजूद वर्तमान सांसद हमारी मांगों पर गंभीर नहीं हैं,हमारी मांगों के समर्थन में केन्द्र सरकार में न खुद पहल कर रहे हैं न हमारी वार्ता संबन्धित मंत्रियों , अधिकारियों से करा रहे हैं इसका मुख्य कारण हमारे संगठन का कमजोर होना या फिर हमारे प्रतिनिधि कमजोर हैं इसलिए हमें पहले से भी अधिक मजबूती के साथ खड़ा होना होगा तब ही हम सरकार को झुका पायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

यात्रा के दौरान सभाओं में केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष पीतांबर मेलकानी, भीमताल के अध्यक्ष मोहन सिंह रौतेला, रामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष बहादुर सिंह मेहता,ओखल कांडा के अध्यक्ष शेखर भट्ट,बसंत लाल, गोपाल सिंह राणा ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *