ब्रेकिंग न्यूज : आ गई अल्मोड़ा हादसे के मृतकों की सूची, सीएम धामी व सांसद बलूनी पहुंचे रामनगर
रामनगर। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में आज सुबह हुए हादसे में मारे गए सभी तीन दर्जन लोगों की जानकारी प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। हादसे में अब तक 36 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है। जबकि दस लोग घायलावस्था में रामनगर के सरकारी चिकित्सालय में पहुंचाए गए है।
इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एयर लिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है। एम्स के ट्रामा विशेषज्ञों की एक टीम रामनगर भेजी गई है। जो घायलों के उपचार में लग गई है।
उधर कुछ देर पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पौड़ी के सांसद अनिल बलूनीने रामनगर पहुंच कर घायलों का हाल जाना।
घटना स्थल पर मारे गए सभी मृतकों के मौके पर ही पोस्टमार्टम किए गए और उनके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए है।
इस हादसे में कई परिवारों के कई लोग एक साथ भी मारे गए हैं। 28 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। आठ लोगों की मौत चिकित्सालय ले जाते वक्त या चिकित्सालय में पहुंचने के बाद हुई।
देखें मृतकों व घायलों की सूची