विशेष : क्या है हिमाचल और उत्तराखंड के आसमान पर लड़ाकू जहाजों की इतनी आवाजाही का रहस्य, सोमवार को धमाकों से क्यों गूंज उठा देहरादून

सोलन/ देहरादून/ कांगड़ा। उत्तराखंड और हिमाचल के आसमान पर आज कल गूजं रही जहाजों की गूंज से किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल यह वायु सेना का दस दिवसीय गगन शक्ति-2024 सैन्य अभ्यास के कारण हो रहा है। इस दौरान फाइटर प्लेन आसमान में उड़ान भर रहे हैं। आज इसी अभ्यास के दौरान देहरादून जिले में धमाकों की आवाजों से कई इलाके गूंज उठे। लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और रहस्योद्घाटन हुआ कि यह सोनिक बूम की ध्वनि थी।

देहरादून और पछूवादून में सोमवार दोपहर को जोरदार धमाका सुना गया। तेज और डरावने धमाके से कई स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। आलम यह हुआ है कि एकाएक लोगों को कुछ समझ नहीं आया और ऐसा लगा जैसे बम धमाका हुआ है। बाद में पता चला कि सुपर सोनिक बूम की वजह से यह धमाका जैसी ध्वनि गूंजी।

जानकारी के अनुसार, देहरादून में सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज दून शहर से लेकर प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर, लांघा रोड, कालसी, चकराता क्षेत्र में गूंजी। धमाका इतना तेज था कि लोगों के घर तक गूंज गए। इस कारण कई जगहों पर लोग घरों से भी बाहर निकल गए।

काफी देर तक इससे दहशत का माहौल रहा। कई लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद जिला पुलिस के अफसर सक्रिय हुए। प्रेमनगर और सेलाकुई इलाके में सर्च किया गया। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी स्थिति जांचने सेलाकुई तक पहुंच गए। बाद में पता लगा कि यह जमीन पर कोई धमाका नहीं हुआ है। बल्कि, यह फाइटर प्लेन के जरिए घटित हुआ सुपर सोनिक बूम हो सकता है।

कुछ दिन पहले ऐसी घटना हिमाचल के कुल्लू में सामने आई है। रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि हाल में वायु सेना का दस दिवसीय गगन शक्ति-2024 सैन्य अभ्यास चल रहा है। युद्धाभ्यास में देश के सभी वायु सेना स्टेशन बारी-बारी से शामि हो रहे हैं और अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

क्या होता है सोनिक बूम
जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से अधिक होती है तो उसे सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं। फाइटर जेट की स्पीड अधिक होती है और ये विमान हवा में चलते समय साउंड वेव पैदा करते हैं। जब ये विमान ध्वनि की गति से अधिक तेज चलते हैं तो फिर धमाके जैसी आवाज आती है और सोनिक बूम पैदा करता है। ज्यादा ऊर्जा पैदा होने से हमें विस्फोट की आवाज आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *