शिमला न्यूज: विपक्ष ने स्पीकर के खिलाफ विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया

शिमला। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिव को दिया है। सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल विधानसभा सचिव के पास पहुंचे और नियम-274 के तहत नोटिस देकर स्पीकर को पद से हटाने की मांग की। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष पर उनकी बात न सुनने के आरोप लगाए ।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन के अंदर विपक्ष के साथ व्यवहार हैरान करने वाला है। विपक्ष के विधायक द्वारा सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर लाया गया, जिसे सुना नहीं गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


नेता विपक्ष ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने एक जनसभा में 6 विधायकों के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसको लेकर शुक्रवार को विपक्ष के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मामला उठाया और विधानसभा अध्यक्ष से इस पर खेद व्यक्त करने का आग्रह किया। लेकिन इस मामले को उठाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का विपक्ष के प्रति रवैया ही बदल गया। विपक्ष के विधायकों को सदन के अंदर बोलने नहीं दिया जा रहा। एक निंदा प्रस्ताव सत्ता पक्ष द्वारा लाया गया, उस पर भी विपक्ष को नहीं बोलने दिया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मीडिया के बातचीत में जो शब्द बोले, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष अपने आप को सबसे ऊपर मान रहे हैं, उनके इस व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्रकारिता और लोक संपर्क विभाग में करियर बनाने की सोच रहे युवा इस वीडियो को अवश्य देखें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *