अल्मोड़ा—टम्टा मोहल्ले में चोरी करने वाला शख्स मोहल्ले का ही निकला पुलिस ने किया गिरफ्तार माल बरामद

अल्मोड़ा- टम्टा मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी युवती द्वारा दिनांक 27/06/2023 को तहरीर दी कि उसके घर से किसी व्यक्ति द्वारा सोने-चाँदी के आभूषण (कीमत लगभग 40,000 रु0) चोरी कर लिए है। तहरीदिनांक 03/07/2023 कोर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफ0आई0आर0 दर्ज की गई ।

मामले का संज्ञान लेते हुए रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

जिसके बाद सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्काल चोरी का खुलासा करने के लिए खोजबीन शुरु की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर एफ0आई0आर0 के मात्र 04 घंटो के भीतर ही चोरी का खुलासा किया गया, दिनांक 03/07/2023 को अभियुक्त अवधेश टम्टा उम्र-25 वर्ष पुत्र राजेश टम्टा निवासी टम्टा मौहल्ला अल्मोड़ा को बेस तिराहा के पास से चोरी के आभूषणों व एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से चोरी किया गया 01 कमरबन्द, 02 जोड़ी बिछुए,01 जोड़ी पायल चाँदी के व 03 कान के टाप्स, 02 नोज रिंग,01 लोंग सोने के और 01 एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *