कालाढूंगी…पांच हजार रूपये लेने बाजपुर गया व्यक्ति डेढ़ माह से लापता, बेटे की शिकायत पर एक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

कालाढूंगी। कोटाबाग के दोहनिया क्षेत्र के माया रामपुर निवासी एक युवक की शिकायत पर पुलिस कालाढूंगी पुलिस ने डेढ़ माह से लापता उसके पिता की गुमशुदगी की रिपेार्ट में हत्या धारा जोड़ते हुए अपने यहां केस दर्जकर लिया है।

इस मामले में पहले युवक ने 13 अगस्त को बाजपुर थाना क्षेत्र में केसदर्ज कराया था। लेकिन तब पुलिस ने आपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज करके उसे कालाढूंगी थाने के लिए रेफर कर दिया था। अब कालाढूंगी पुलिस ने मामले में आपीसी की धारा 302 व 201 बढ़ाते हुए केस दर्ज कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार कोटाबाग के माया रामपुर गांव निवासी चंदन सिंह रावत ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पिताबिशन सिंह के मोबाइल पर 12 अगस्त को सुबह दस बजे बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी श्रीरात का फोन आया था। सके बाद बिशन सिंह ने उसे बताया कि श्रीराम ने उसे पांच हजार रूपये देने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

लगभग 12 बजे बिशन सिंह अपनी मोटरसाईकिल यूके 06 एस2703 पर सवार होकर बन्नाखेड़ा के लिए कूच कर गए थे। उसी दिन लगभग तीन बजे के करीब चंदन ने अपने पिता बिशन सिंह को फोन फोन करके जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वे श्रीराम के साथ खत्ते में जा रहे हैं। इसके बाद से बिशन सिंह को फोन स्व्चि आफ हो गया। और तब से ही वे लापता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


चंदन सिंह रावत का आरोप है कि जब वह श्रीराम से मिला और अपने पिता के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसने उसके पिता की जानकारी के बदले पैसों की मांग की गयी ।


चंदन ने शक जाहिर किया है कि या तो श्रीराम ने मेरे पिताजी का अपहरण कर लिया है या फिर उनके साथ कोई अनहोनी कर दी है।
चंदन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छनबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *