देहरादून… #खुलासा : पुलिस का जवान ही निकला मसूरी डायवर्जन पर युवक को गोली मार कर अधमरा करने वाला, गिरफ्तार, लघुशंका को लेकर हुआ था विवाद
देहरादून। कल रात मसूरी डायवर्जन रोड बगरियाल गांव, मालसी में एक युवक को गोली मार कर घायल करके कार से भाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने घटना के 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस का ही कांस्टेबल है। पूछताछ में उसने बताया कि डक स्टोर के बाहर लघुशंका करने को लेकर उसकी युवकों से झड़प हे गई थी। जब युवकों ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल छीननी चाही तो खींचतान में उससे गोली चल गई। इसके बाद वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसके हवाले से हमले में प्रयुक्त पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। इस ममले में मुकदमा आज ही लिखाया गया था।
डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने बताया कि आज सुबह राजपुरा थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाले मालसी के वार्ड नंबर एक के तहत आने वाले बगरियाल गांव निवासी इंद्र सिंह खरोला ने राजपुर पुलिस थाने में आकर तहरीर दी थी कि कल रात्रि साढ़े दस बजे के आसपास मसूरी डायवर्जन रोड ग्राम बगरियाल गांव मे उनके घर के पास डक स्टोर के पास उनका पुत्र पुनीत खरोला अपने दोस्त दीपक यादव के साथ गाड़ी में बैठे थे । तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति स्टोर से सामान लेकर बाहर आया व सामान अपनी गाड़ी में रखकर वहीं स्टोर के पास हमारे ही कम्पाउंड में लघुशंका करने लगा ।
सितारगंज… #कार्रवाई: प्रशासन ने पकड़ा पटाखों का गोदामए दुकान सील
जिस पर पुनीत ने उसे वहां पर लघुशंका करने रोका। इस पर उस व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। इसी बीच उस व्यक्ति ने अपनी बन्दूक से पुनीत के पेट में गोली मार दी । उसके बाद वह अपनी सफेद रंग की आई.20 कार जिसका नं0 यूके07बीएम 5335 से मौके से फरार हो गया । तत्पश्चात डक स्टोर के कर्मचारियों ने पुनीत को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया । जिसका उपचार चल रहा है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और घटना की जांच शुरू की गई। इस घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी ।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना में उपयोग की गई आई.20 कार का स्वामी अठूरवाला निवासी कुलवीर सिंह नेगी है। जो वर्तमान में अंसल ग्रीन वैली जाखऩ में रहता है । कुलवीर सिंह नेगी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि आई 20 कार उसी की है उसने अपनी कार 22 अक्टूबर की सुबह अपने दोस्त नितिन कुमार लोहान को दी थी। उसने बताया कि 29 वर्षीय लोहान हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि लोहान ने अभी तक वाहन वापस नहीं किया है और न ही उसका फोन उठा रहा है ।
कुलदीप नेगी द्वारा बताया गया कि नितिन लोहान आईआरबी द्वितीय हरिद्वार में तैनात है, वर्तमान में उसकी ड्यूटी अभियोजन निदेशालय सहस्त्रधारा रोड देहरादून सुरक्षा गार्द में है । इस पर पुलिस टीम द्वारा अभियोजन निदेशालय सुरक्षा गार्द जाकर कांस्टेबल नितिन लोहान के बारे में जानकारी ली गयी तो पमता चला कि नितिन लोहान कल शाम ही अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है । इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को नितिन लोहान का पता लगाने का टास्क सौंप दिया। जल्दी ही सूचना मिल गई कि नितिन लोहान घटना में प्रयुक्त कार उसी कार से राजपुर की ओर से अपनी ड्यूटी गार्द में जाने हेतु सहस्त्रधारा हैलीपैड रोड की ओर आ रहा है ।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा नितिन लोहान को काठबंगला पुल के आगे सहस्त्रधारा हैलीपैड की ओर जाने वाली सड़क पर रोक कर दबोच लिया गया।
पूछताछ में नितिन लोहान ने बताया गया कि कल शाम साढ़े दस बजे के करीब मसूरी रोड स्थित डक स्टोर में कुछ सामान लेने आया था। सामान खरीदने के बाद वह स्टोर के बाहर साइड में ही लघुशंका करने लगा । वहीं पर फॉर्च्यूनर कार में बैठे दो व्यक्तियों ने उसे टोका और गालियां देनी शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
जब वह दोनों युवक पुलिस के जवान पर भरी पड़ने लगे तो उसने उन्हे डराने के लिये मेरी लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल ली लेकिन दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर रिवाल्वर छीनने की कोशिश की और इसी छीना झपटी में रिवाल्वर से गोली चल गयी और पुनीत के पेट मे लग गयी । यह देखकर में नितिन डर गया और वहां से अपनी कार लेकर भाग गया । नितिन लोहान से घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी रिवाल्वर एवं दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किये गये । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आफत…#हल्द्वानी : नैनीताल के बलियानाला में फिर दरकी धरती, जीआईसी सहित कई भवनों को खतरा
पुलिस टीम में थाना प्रभारी अभिनय चौधरी, एसआई मोहन सिह,चौकी प्रभारी जाखन नवीन जोशी, आईटी पार्क चौकी प्रभारी राकेश पुण्डीर, कांस्टेबल हिमांशु व मनमोहन शामिल थे।