बागेश्वर ब्रेकिंग : AUDIO/बागेश्वर में चल रहा दरोगा जी का डंडा और अल्मोड़ा में चमक रही बेटे की मिठाई की दुकानदारी, एसपी ने बिठाई जांच
बागेश्वर। मित्र पुलिस के लिए उसके ही कुछ सिपाहसालार मुसीबत की वजह बनते रहे हैं। अब बागेश्वर को ही ले लीजिए यहां एक दरोगा जी है। आपने मुंशी प्रेम चंद की नमक का दरोगा कहानी तो पढ़ी ही होगी लेकिन हमारे बागेश्वर में इन दिनों मिठाई वाले दरोगा जी की चर्चा आम है। दरोगा जी के खौफ का आलम यह है कि उनके खौफ के कारण उनके बेटे की मिठाई की दुकान चल पड़ी है। दुकान की मिठाई में क्या खूबी है यह तो पता नहीं अलबत्ता दुकानदर के पिता के चालान काटने की खूबी के सामने यहां के टैक्सी चालक नत मस्तक हैं। मामला बिगड़ा तो एसपी बागेश्वर ने इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए।
दरअसल इन दिनों बागेश्वर में एक आडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें दो युवकों की मोबाइल पर आपसी बात हो रही है। बातों से अंदाजा लग रहा है कि इनमें से एक मिठाई विक्रेता है तो दूसरा टैक्सी चालक। दोनों की बातचीत को ध्यान से सुनेंगे तो ‘मिठाई वाले दरोगा’ का असली सच सामने आ जाएगा। आडियो क्लिप 2 मिनट 8 सैकेंड का है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो दरोगा जी के बेटे की अल्मोड़ा में कहीं किसी टैक्सी स्टैंड के सामने मिठाई की दुकान है। अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले टैक्सी चालकों को दरोगा जी ने फरमान सुना दिया है कि वे अपनी टैक्सी को उनके बेटे की दुकान के सामने ही रोकें ताकि सवारियों के सामने उनके बेटे की दुकान से ही मिठाई खरीदने का एक मात्र विकल्प ही बचे। अब यदि कोई टैक्सी चालक दरोगा जी के आदेश की नाफरमानी करता है तो उसका खामियाजा उसे बागेश्वर में भुगतना पड़ता है।
ऐसे ही एक टैक्सी चालक का जब बागेश्वर में दरोगा जी ने चालान काट दिया तो उसने गुस्से में उनके बेटे को फोन कर दिया। इस बातचीत में वह उससे शिकायत कर रहा है कि वह तो उसकी दुकान के सामने ही अपनी टैक्सी रोकता है। फिर भ्ज्ञी उसके पिता ने उसका चालान काट दिया। इस पर दरोगा जी का बेटा अपने पापा से बात करने का आश्वासन देता है। वह कहता है कि किसी दूसरे की गारंटी वह नहीं लेगा हां उसकी गाड़ी का चालान नहीं कटने देगा। क्योकि वह उसकी दुकान के आगे ही गाड़ी रोकता है। इस पर चालक कहता है कि उसका चालान कट चुका है।
इस पर दरोगा जी का बेटा यू टर्न ले लेता है, वह कहता है कि आगे से उसकी दुकान के सामने गाड़ी न रोके, पहले भी वह मिठाई खराब होने की बात कह चुका है।
यह आडियो वायरल हुई तो पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए। एसपी अमित श्रीवासतव ने मामले का संज्ञान लिया और सीओ विपिन पंत को मामले की जांच सौंप दी। सीओ पंत अब आडियो में जिक्र किए गए गाड़ी के नंबर के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। देखें पुलिस के अधिकारी अपने ही मिठाई वाले दरोगा को पकड़ पाते हैं या नहीं।