सोलन न्यूज : सब्जी मंडी में निरंतर गिर रहे सब्जियों के दाम, फल स्थिर
सोलन। सोलन की सब्जी मंडी में सब्जियों के थोक मूल्य लगातार नीचे की ओर गिर रहे है। मौसमी सब्जी की सीजन समाप्त होने को है। ऐसे में सब्जियों के दाम इसवर्ष की अपनी ऊंचाई छूने के बाद वापस लौटने लगे हैं। आज सोलन की सब्जी मंडी में टमाटर औसतन 38 रुपये प्रति किलो की दर बिका। शिमला मिर्च भी 38 रुपये प्रति किलो के औसतन दर से और फ्रैंचबीन 20 रुपये प्रति किलो की औसतन दर से बिकी।
सोलन के कृषि उपज मंडी समिति के सचिव रविंद्र शर्मा की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार आज सब्जी मंडी सोलन में टमाटर अधिकतम 42 और न्यूनतम 25 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। जबकि टमाटर को औसतन 38 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला।
शिमला मिर्च आज न्यूनतम 35 और अधिकतम चालीस रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। औसतन देखा जाए तो सोलन की सब्जी मंडी में शिमला मिर्च 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। फ्रेंचबीन यूनतम 18 और अधिकतम बीस रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। फ्रैंचबीन को औसतन बीस रुपये प्रति किलो की दर मिली। यहां गाज अधिकतम30 और न्यूनतम 26 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। औसतन गाजर 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी।
बंद गोभी 20 रुपये प्रति की न्यूनतम और 22 रुपये प्रति किलो की अधिकतम दर से बिकी। जबकि उसे 21 रुपये प्रति किलो का औसत दर मिली। फूल गोभी न्यूनतम 45 से और अधिकतम 50 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। मंडी में आज फूल गोभी औसतन 48 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली।
हरा धनिया और न्यूनतम 25 और अधिकतम 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। औसतन हरा धनिया 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिका।
सब्जियों का राजा आलू न्यूनतम 15 और अधिकतम तीस रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। मंडी और आलू को आज औसतन 28 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली। सब्जियों के स्वाद की जान समझा जाने वाला प्याज न्यूनतम 38 और अधिकतम 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। प्याज को औसतन 39 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली।
फलों के यह रहे भाव
चीकू सोलन की सब्जी मंडी में न्यूनतम 60 व अधिकतम 70 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। चीकू को 65 रुपये प्रति किलो का औसत दाम मिले। सेब को न्यूनतम 50 और अधिकतम 95 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। वैसे सेब 70 रुपये प्रति किलो की औसत दर से बिका। पपीते को न्यूनतम 35 और अधिकतम 40 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। औसतन पपीता 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। केला न्यूनतम 17 और अधिकतम 31 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। औसतन केले को 24 रुपये प्रति किलो की दर मिली।