जनता एक बार फिर से विश्वास जताकर नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है पीएम: रणधीर शर्मा

              कहा, प्रदेश में कांग्रेस पूरे नहीं कर पा रही चुनावी वायदे

सुमन डोगरा, बिलासपुर। श्री नयना देवी जी के विधायक तथा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में जनता एक बार फिर से विश्वास जताकर नरेंद्र मोदी को पीएम देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में देश के हर नागरिक, धर्म, जाति, संप्रदाय, युवा, बुजुर्ग, माता, बहनों तथा मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भाजपा ने देश की जनता से जो वायदे किए थे, उनसे कहीं बढ़कर काम किया। देश के अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए तक निशुल्क इलाज सुविधा के साथ 70 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का भी मुफ्त इलाज सुविधा, उज्जवला योजना, धारा-370 हटाना, किसान सम्मान निधि योजना आदि कई ऐसे कार्य हैं जिन पर देश की जनता सीधे तौर पर लाभान्वित हुई।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी शुद्ध 24 केरेट सोने की गांरटी की तरह है, क्योकि भाजपा जो कहती है उसे निश्चित तौर पर पूरा करती है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को मकान की सुविधा दी गई जबकि अब तीन करोड़ और लोगों को अपनी छत मिलेगी। इसमें दिव्यांग लोगों को प्राथमिक दी जाएगी। पीएम सूर्या योजना के तहत निशुल्क बिजली का प्रावधान के साथ बिजली से रोजगार कमाने का अवसर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

युवाओ को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियों का प्रावधान, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनके उत्पाद खरीदना और इसमें 22 फसलों को शामिल करना, दस लाख से ज्यादा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जोड़कर लखपति दीदी योजना से लाभान्वित करना शामिल है। इसके साथ ही भ्रष्टचार पर जीरो टाॅलरेंस नीति अपनाते हुए आॅन लाइन ट्रांजेक्शन व डिजीटल लेनदेन को बढ़ावा देना।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

देश में समान नागरिक संहिता लागू करना तथा एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने के लिए प्रयासरत भाजपा सरकार आने वाले समय में भारी भरकम खर्चों से निजात दिलाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक पीएम मोदी का विकसित भारत का सपना साकार होगा। वहीं प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कांग्रेस ने जो वायदे जनता के साथ किए थे, उन पर वे खरा नहीं उतर पाए हैं।

उन्होंने कहा कि न तो पशु पालकों से दूध खरीदा गया और न ही तीन सौ युनिट बिजली फ्री दी गई। सरकार का हर साल एक लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा भी हवा हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह कर सता हथियाई है तथा जनता का भी प्रदेश सरकार से मोह भंग हो गया है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा लोक सभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर विजयी होगी। पत्रकारवार्ता में जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान,, स्वदेश ठाकुर, सोनल शर्मा, सुनील शर्मा, भूपेश चंदेल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *