अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सल्ट में महिला व गर्भस्थ शिशुओं की मौत के मामले में आया 108 जिला समन्वयक का जवाब, बोले— परिजनों ने नहीं दी सूचना, एंबुलैंस तो वहीं थी
अल्मोड़ा। देवायल (सल्ट) की गर्भवती महिला और उसके दो गर्भस्थ शिशुओं की मौत के मामले में आपातकलीन सेवा 108 के जिला समन्वयक कमल शर्मा ने जिला चिकित्साधिकारी को दिए गए अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि देवायल (सल्ट) में 29 जून, 2021 को श्रीमती मंजू देवी को सीएचसी देवायल (सल्ट) से रामनगर स्थान्तरण किया गया।
यह है मामला
रामनगर ब्रेकिंग : गर्भवती दर्द से तड़पती रही और धरती के भगवान रेफर करते रहे, सल्ट से हल्द्वानी लाते समय दो गर्भस्थ शिशुओं की भी मां के साथ मौत
किन्तु इस मामले में पीङिता के परिवार द्वारा 108 आपातकालीन सेवा के केन्द्रीय कार्यालय देहरादून में कोई सूचना प्राप्त नहीं दी गई थी। अतः 108 आपातकालीन एम्बूलेंस द्वारा सेवा नहीं दी जा सकी। जिला समन्वयक अधिकारी 108 आपातकालीन सेवा अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि 108 आपातकालीन एम्बूलेंस द्वारा सेवा नहीं दी जा सकी लेकिन उस समय पूर्णतः क्रियाशील अवस्था में देवायल (सल्ट) में तैनात थी। परंतु एम्बुलेंस के लिये सूचना न मिलने के कारण एम्बुलेंस द्वारा सेवा नहीं दी जा सकी।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20
https://chat.whatsapp.com/Ke2mm3zWSij7WUAGGbXCeJ