अटल उत्कृष्ट राइका अल्मोड़ा की दो छात्राओं का सुपर 100 में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने दी शुभकामना 

एस एस कपकोटी 

अल्मोड़ा। पी एम श्री अटल उत्कृष्ट रा इ का अल्मोड़ा की दो छात्राओं का चयन सुपर 100 कार्यक्रम के लिये हुआ है। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने बताया कि कक्षा 12 गणित वर्ग की छात्रा कु हिमानी पवार व कु दीपिका बिष्ट दि 28 मई 2024 से 7 सप्ताह तक राजीव नवोदय विद्यालय देहरादून में JEE की कोचिंग प्राप्त करेंगे। उक्त कोचिंग कार्यक्रम पूर्ण रूप से आवासीय है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

बता दें कि सुपर 100 कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के हाईस्कूल बोर्ड  परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले राजकीय विद्यालय के 100 छात्र/ छात्राओं का चयन किया जाता है। जिसके तहत छात्र/ छात्राओं को JEE व NEET की कोचिंग निःशुल्क प्रदान की जाती है। 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

 सुपर 100 कार्यक्रम में छात्राओं के चयन होने पर विद्यालय के पी टी ए अध्यक्ष शिवराज सिंह कपकोटी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट व शिक्षक डॉ गोविंद रावत, डॉ प्रेरणा गुरुरानी, दीपक पांडे, नंदा बल्लभ पांडे, तरुण जैड़ा, मयंक तिवारी, आशुतोष साह, जगदीश पांडे, सुंदर रौतेला, मदन भंडारी, श्रेया जोशी, राजेंद्र प्रसाद पंत, डॉ राजेन्द्र रावत, रैना अधिकारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *