सोलन ब्रेकिंग : महिला का घर खंगालने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, मुथूट फाइनैंस में रख दिये थे सोने के जेवरात

सोलन। राजगढ़ रोड पर एक महिला की अनुपस्थिति में उसका घर खंगालने वाले दूसरे चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहला चोर पुलिस ने पहले के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। अरोपियों ने महिला के घर से चुराया गये सोने के आभूषण मुथूट फाइनैंस में रखकर उनपर ऋण ले लिया था।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कांगड़ा के बैजनाथ निवास महिला यहां सोलन में राजगढ़ रोड पर रहती है। 9 जुलाई को महिला सुबह लगभग सवा नौ बजे वह कमरे में ताला लंगाकर अपने काम पर चली गई थी शम को जब वह वापस आई तो देखकर हैरान रह गई कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजे खुले हुए हैं।

अयोध्या के बाद बदरीनाथ में भी मुरझाया कमल, हिमाचल में आपरेशन लोटस फेल

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस


जब महिला ने घर के अन्दर चैक किया तो अन्दर से एक रसोई गैस सिलेंडर, 2 हजार रुपये की नकदी, सोने का मंगलसूत्र, दो सैट कान की बालियां, तीन सोने की अंगुठियां व दो बैंक चैक चोरी किए जा चुके थे।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने 12 जुलाई को चोरी के आरोप में मूल रूप से नेपाल निवासी और फिलहाल बड़ोग के नगाली में रहने वाले विक्रम कुमार उर्फ जेरी को गिरफतार कर लिया था। उसे रिमांड नी लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस चोरी में उसके साथ उसका हमवतन और फिलहाल शमलेच में रहने वाला 24 वर्षीय संजय थापा भी शामिल था। उसने पुलिस को यह भी बताया था किचोरी किये गये सामान को उन्होंने मुथूट फाइनैंस में जमा करवा दिया था।


जेरी से पूछताछ के बाद इस मामले की दूसरे आरोपी संजय थापा को पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद


एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि संजय थापा इससे पहले भी अपराधिक वारदातों मे संलिप्त रहा है जिसके विरूद्व पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। पिछले मामलों में उसने 31 हजार रुपये कीमत का एक लैपटॉप, 12 हजार रुपये मूल्य के बाथरूम से नलके व मिक्सचर भी चोरी किये थे। इसमें से अधिकांश सामान की बरामदगी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *