बिलासपुर न्यूज : गोली कांड हिमाचल की सुक्खू सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र – बंबर ठाकुर

सुमन डोगरा,बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है की 20 जून को न्यायालय परिसर के बाहर हुए कथित गोली कांड का षड्यंत्र हिमाचल की कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुकखू सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा रचा गया है | स्थानीय परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने इस कथित गोली कांड की वास्तविकता पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस को अभी प्रमाणित करना है कि ऐसा वास्तव में कोई गोली कांड हुआ भी है याकि चिड़िया मारने वाले किसी खिलोना हथियार का नाटक रच कर उन्हें और उनके बेटे को बदनाम करने का गहरा षड्यंत्र रचा गया है |

बंबर ठाकुर ने कहा कि एक ओर तो पुलिस यह घोषणा कर रही है कि कथित हमलावर सन्नी गिल को गोलियां चलाते ही कथित घायल हुए सौरभ पटियाल उर्फ फाँदी के साथ ही पेशी भगत कर आ रहे किसी मनजीत नड्डा नामक युवक ने सन्नी गिल को पकड़ लिया और दूसरी ओर पुलिस यह कैसे कह रही है कि सन्नी गिल ने कथित गोलियां चलाने के बाद उनके बेटे को कोई टेलीफोन किया याकि सन्नी गिल इस घटना के बाद उनके घर की तरफ को भागा |

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : भाजपा ने इतिहास में पहली बार में नालागढ़ में जारी किया अपना संकल्प पत्र

सोलन के कुनिहार क्षेत्र में फटा बादल, गंभर पुल बाल—बाल बचा

बंबर ठाकुर का आरोप था कि यह सारा नाटक भाजपा नेताओं द्वारा बड़े सुनियोजित ढंग से रचा गया और इसमें पर्दे के पीछे बैठे जे पी नड्डा के प्रमुख मित्र पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा के निर्देश पर पुलिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के अधीन बार बार बेतुकी बातें उछाल रही है जबकि उसने आज तक यह नहीं बताया कि जिस हथियार से हमला किया वह कहा और किस से उपलब्ध कराया और उसकी गोलियां कहाँ से आई | जबकि उनके पास इस बात के प्रमाण है कि गरामौड़ा के जिस व्यक्ति को पुलिस सन्नी गिल को हथियार उपलब्ध कराने की बात कर रही है वह व्यक्ति तो कथित गोली के शिकार सौरभ पटियाल उर्फ फाँदी का ही मित्र है और कुछ दिन पूर्व वह सौरभ पटियाल की शादी में उसके साथ उपस्थित था |

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना

बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जो कथित षड्यंत्र्पूर्ण धरनों- प्रदर्शनों का अभियान यहाँ चलाया है उसमें चिट्टे के कितने ही तस्कर उनके इस कार्यक्रम में शामिल थे और न केवल उनकी (बंबर की ) रैली में भाग लेने वाले लोगों के साथ बल्कि एक पुलिस अधिकारी से गाली गलौच व दुर्व्यवहार किया | भाजपा के स्थानीय विधायक त्रिलोक जम्वाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह कौन लोग थे तथा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राज्य अध्यक्ष राजीव बिंदल की कथित रैली में वह क्यों बुलाये गए थे ?

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : निर्दलीय हरप्रीत सैणी भी लगा रहे दम, भाजपा-कांग्रेस दोनों पर ही साध रहे निशाना

बंबर ठाकुर ने भाजपा पर तंज़ कसते हुए कहा कि बिलासपुर में गोलियां चलाने की प्रथा तो बिहार से यहाँ आए बिहारी बाबू भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वर्षों पूर्व कंदरौर गोली कांड से आरभ की थी | जबकि बंबर ठाकुर ने कभी भी किसी पर कोई गोली नहीं चलाई और न ही इस प्रकार के किसी प्रयास का समर्थन करते हैं | बंबर ठाकुर का यह भी कहना था कि यदि मुझ पर 23 फरवरी को हुए हमले और 20 जून के इस कथित गोली कांड की जांच सी बी आई या हाई कोर्ट के किसी सिटिंग जज को सौंपी जाये तो निश्चित रूप से दूध का दूध और पानी का पानी होगा |

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नीति आयोग के सदस्य प्रो. चंद पहुंचे नौणी, प्राकृतिक खेती पर रीझे

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना

बंबर ठाकुर का कहना था कि एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी के पुत्र त्रिलोक जम्वाल ने इतनी बड़ी करोड़ों रुपयों की संपत्ति अपने बल पर कैसे पैदा कर ली ,इसकी भी वह सी बी आई व ईडी से जांच की मांग करेंगे | क्यों कि त्रिलोक जम्वाल के पास इतना धन हो गया है कि किसी को भी खरीद सकते हैं या किसी भी राजनैतिक नेता के भविष्य को बर्बाद करने के लिए षड्यंत्र रच कर शार्प शूटरों से कथित गोलियां चलवा सकते हैं |

पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से

बंबर ठाकुर ने कहा कि उन पर अखबार में दिये गए एक वक्तव्य में त्रिलोक जम्वाल ने जो आरोप लगाए हैं उसके लिए वह उन्हें शीघ्र ही कानूनी नोटिस देंगे और उन पर मान-हानि का मुकदमा करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *