उत्तराखंड…वाह : सिपाही ने रोजा तोड़कर गंभीर बीमार बच्चे को दिया खून
देहरादून। एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही ने मानवता की मिशाल पेश की। मंगलवार को सिपाही को सूचना मिली कि जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती बच्चे को खून की जरूरत है। सिपाही ने रोजा तोड़कर बच्चे के लिए रक्तदान किया। सिपाही की मनावता की इस मिशाल पर डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी समेत अन्य अधिकारियों ने सराहना की।
एसएसपी कार्यालय के पीआरओ सेल में सिपाही शाहनवाज तैनात हैं। उन्हें मंगलवार को व्हाट्सएप के जरिए सूचा मिली। जिसमें लिखा था कि जौलीग्रांट में भर्ती 12 वर्षीय बच्चा गम्भीर बीमार है। उसे खून की आवश्यकता है।
मैसेज में दिए गए नंबर पर शाहनवाज ने संपर्क किया। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और रोजा तोड़कर रक्तदान किया। सिपाही के रक्तदान करने पर बच्चे के परिजनों ने उनका आभार जताया। शाहनवाज इससे पहले भी लगभग 50 बार रक्तदान कर चुके हैं।