हिमाचल ब्रेकिंग : सरकार ने 17 मई तक टालीं प्रदेश शिक्षा बोर्ड व स्नातक स्तर की परीक्षाएं
शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही 10वीं और 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों में स्नातक स्तर की परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि अब एक मई को समीक्षा के बाद इन परीक्षाओं पर आगामी फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा बोर्ड की ये परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू हुई थीं, लेकिन दो दिन बाद इन्हें स्थगित कर दिया गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होनी थीं। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।