महाब्रेकिंग : महाकुंभ के कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले के तार जुड़े अल्मोड़ा से, भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कंपनी के कथित पार्टनर की फोटोज वायरल!

तेजपाल नेगी
हल्द्वानी।
महाकुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में हुए फर्जीवाड़े के तार अल्मोड़ा जिले से जुड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज के एक पार्टनर शरत पंत के यहीं का निवासी होने का दावा किया जा रहा है। अल्मोड़ा जिले की चर्चित द्वाराहाट विधानसभा सीट पर वह सक्रिय भी है। उसके कुछ मित्र फेसबुक पर उसकी वाल पर यह कमेंट भी लिखते देखे जा सकते हैं कि ‘लगता है कि इस बार द्वाराहाट सीट पर टिकट पक्का है।’ सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटोज इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं जिनमें वह भाजपा के तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ दिखाई पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज का सह मालिक यही शरत पंत हैं। हमने शरत पंत की फेसबुक वाल ढूंढ निकाली। हालांकि उसमें मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज का जिक्र कहीं नहीं दिखा, लेकिन वे तमाम फोटोज मिल गई जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हां इस शरत पंत का एक लिंक्डइन अकाउंट भी हमें मिला जिसमें लिखा गया है कि वह मैक्स कार्पोरेट सर्विस का पार्टनर है। यदि यह सोशल मीडिया पर लग रहे आरोप सत्य हैं तो राजनीति और भ्रष्टाचार की गलबहियां निंदनीय हैं।

जिस युवक को सोशल मीडिया पर मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज का पार्टनर शरत पंत बताया जा रहा है। यह तमाम फोटोज उसकी फेसबुक वाल से डाऊनलोड की गई हैं। उसके फेसबुक वाल पर उसके मित्र यह बात उसे यूं ही नहीं कह रहे हैं। 12 जून को उसने मोदी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ अपनी फोटो अपलोड करके मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।

मंत्री के साथ उसे देखकर उसके मित्रों ने इस तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए।

12 मई को ढाई बजे उसने अपने एक फोटो अपलोड की जिसमें उसने लिखा ‘मेरे दोस्तों और बड़ों के आशीर्वाद से मैं कोविड से ठीक हो गया, अभी भी कुछ मामूली पोस्ट कोविड जटिलताएं हैं, लेकिन यह दिन पर दिन बेहतर हो रहा है । धन्यवाद दोस्तों ।’ इस पर उसके एक मित्र ने कमेंट में लिखा है कि ‘कैसे हैं उमीदवार 2022 mla dwarhat पंत जी’।
13 अप्रैल को उसने सालदेह बिखोती मेले का एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उसके मित्र उससे मेले के बारे में जानकारियां जुटा रहे हैं। नौ अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ उसने अपनी दो फोटो अपलोड करके उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं। 29 मार्च को उसने द्वाराहाट के लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार


इससे पहले उसने 10 मार्च को शरत पंत ने मुख्यमंत्री बनने पर तीरथ रावत को बधाई दीं।

और साथ में एक समारोह में शामिल होने की तीन फोटों अपलोड कीं। तीनों फोटों एक ही समारोह की है। एक फोटो में मुख्यमंत्री एक महिला के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। महिला कौन है पता नहीं।


इसी वर्ष तीन फरवरी को शरत पंत नामक इस युवक ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपनी फोटो अपलोड करते हुए लिखा है कि ‘आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जे पी नड्डा जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आपके मार्गदर्शन के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद् जय उत्तराखंड जय श्री राम’। इस पोस्ट पर उसके प्रमोद राना नामक मित्र ने लिखा ‘Now a days u r with respected politicians, hope u r going to join the party’ जवाब में शरत पंत लिखता है ‘Sir, not sure, making my mind ‘ इसी पोस्ट पर उसका चंद्रा बेंजवाल नामक दोस्त लिखता है ‘Irade badi door ke lag rahe hai…,.’ ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


इससे पहले 28 जनवरी को शरत पंत ने मानव संसाधन मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल के साथ अपनी तीन फोटो शेयर कीं, इसमें से दो में वह पोखरियाल के पैर छू रहा है और पोखरियाल उसकी पीठ पर हाथ रखकर उससे स्नेह जता रहे हैं। उसने इस पोस्ट पर लिखा है Met Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ji at his residence feeling Honoured, the ex most popular CM of Uttarakand and now HRD Minister famous for his new policy for education in New Bharat, seeked his blessings, thanks for your guidance and support. Jai hoण् उसकी इस पोस्ट पर मल्लिका पंत नामक उसकी फेसबुक फ्रेंड लिखा ‘सरलता, शालीनता, सौम्यता और बड़ों के आशीर्वाद के साथ आप युवा उत्तराखंड की पहचान बने , शुभकामनाएँ’

इससे पहले 24 जनवरी को शरत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के घर पर पहुंचने पर उनके साथ ली गई अपनी कुछ फोटो शेयर की है। इरानी के साथ वह सेल्फी लेता भी दिखाई पड़ रहा है। उसने इन फोटोज को इंटरनेशन डाटर डे से जोड़ते हुए लिखा है ‘Met didi Smriti Irani ji today at her residence, she is very down to earth and friendly in nature also known as the “Giant Killer” showed Rahul Gandhi the real dust in Amethi. Great Motivator and guide, Didi from core of my heart thanks for your blessings 🙏 🙏
Jai ho Happy daughter’s day’.

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत


इसी तरह 21 जनवरी को उसने वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अपनी दो फोटो शेयर करते हुए लिखा है ​’Met Anurag Thakur ji, Youth icon, Member Parliament and Minister of State for Finance and Corporate Affairs.
Thanks for your blessings, guidance and valuable support.’


और 19 जनवरी को उसने जम्मू कश्मीर की जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद के साथ अपनी दो फोटो भी शेयर की हैं। उसने लिखा है ‘Got opportunity to meet youth icon and future of J&K politics bhai Mir Junaid – president, Jammu Kashmir Workers Party’
इसके पहले की पोस्ट नहीं दिख रही है। हो सकता है कि अकाउंट उन्हीं दिनों बनाया गया हो। लेकिन ऐसा कहीं उल्लेख नहीं है।

हम अपने पाठकों को एक बार फिर बता दें कि सत्यमेव जयते.काम यह दावा कतई नहीं करता कि जिस शरत पंत का फेसबुक वाल हमने खंगाला है यही मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज का पार्टनर है। लेकिन उसके लिंक्डइन अकाउंट में उसके मैक्स कार्पोरेट सर्विसेज का पार्टनर होने का जिक्र किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *