हल्द्वानी…अपराध : चोर ने दुकान से चुराया दो लाख का जीरा, धनिया और इलायची, पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दबोचा
हल्द्वानी। एक चोर ने अपनी ही पहचान के जीरा व्यापारी की दुकान को खंगाल दिया। पुलिस ने चोरी के 24 घंटों के भीतर ही मामले को खोलते हुए न सिर्फ चोर को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी गया सामान भी काफी हद तक बराम कर लिया। चुार ने पूरे दो लाख के सामान पर हाथ साफ किया था। इसमें 32 कट्टे जीरा, पांचकट्टे धनिया और 6 पैकेट हरी इलायची शामिल थी।
मिली जानकारी के अनुसार फिलवक्त कलावती कालोनी में रहने वाले और नई दिल्ली के मूल निवासी डेविड शर्मा की दुकान से दिन रात्रि में 32 कट्टे जीरा, 5 कट्टे धनिया, 6 पैकेट हरी इलायची अज्ञात चोरों ने चोरी कर और लेकर फरार हो गए शहर के बीचो बीच हुई इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम,बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से तुरंत इसके खुलासे के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज व शहरों के सीसीटीवी फुटेज के बाद उप निरीक्षक बालकृष्ण आर्या, कांस्टेबल विनोद राणा , नसीम अहमद , केशव बोरा द्वारा मण्डी बाईपास रोड़ पर एक टैम्पो UK04TB-1741 को रोक कर चैक किया गया तथा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 12 कट्टे साबूत जीरा बरामद किया गया।
पुलिस ने जब इस संबंध में सख्ती के साथ पूछताछ की तो चालक गगन पुत्र रामविलास राज निवासी गैगुवा थाना मधुबन जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारन बिहार हाल पता- किराये का मकान विनोद अग्रवाल सब्जी मण्डी आचार वाली दुकान के सामने मंगल पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल ने माँफी मांगते हुए बताया की वह पिछले 05 वर्षो से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा है तथा डेविड शर्मा के यहा आता जाता रहता था । दिनांक 02.01.2022 को रात्रि 09.00 बजे डेविड के दुकान का ताला खोलकर मैने दुकान से जीरा,धनिया एवं इलायची के कट्टे चोरी किये थे मैने उक्त चोरी का माल अपने टैम्पो से अपने दोस्त अब्दुल रहमान उर्फ राजा पुत्र रफीक राजा निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर रख दिया था तथा तीसरे चक्कर में 12 कट्टे जीरा लेकर मण्डी में बेचने जा रहा था।
नई दिल्ली …ब्रेकिंग न्यूज : केजरीवाल को हुआ कोरोना, उत्तराखंड समेत पंजाब और चंडीगढ़ में हड़ंकप
अभियुक्त की निशादेही पर मय पुलिस टीम के अभियुक्त अब्दुल रहमान के घर पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से चोरी का शेष माल 20 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनिया व 06 पैकेट हरी इलाचयी बरामद किया गया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। पुलिस की टीम में हीरा नगर चौकी से एसआई बालकृष्ण आर्या, कांस्टेबल विनोद राणा, नसीम अहमद, केशव बोरा आदि शामिल थे।