सोलन ब्रेकिंग : घर से तीन लाख की नकदी और जेवरात चुरा कर भागा चोर मकान मालिक के बेटे ने दबोचा

सोलन। गृह स्वामी की सजगता से उसके बेटे ने एक ऐसे चोर को धर दबोचा जो उनके घर से तीन लाख की नकदी और सोने के जेवरात ले भाग था। बाद में पुलिस ने जांज की तो पता चला कि आरोपी पर पहले से ही परवाणू पुलिस थाने में चोरी के ​तीन मामले पंजीकृत है। जिनमें उसने सात लाख से ज्यादा की नकदी व गहने चुराए थे। आरोपी की बाइक भी कब्जे में ले ली गई है।

मूल रूप से नेपाल के रहने वाले इस आरोपी के पास से पुलिस ने चुराई गई कुछ रकम व जेवरात भी बरामद किए हैं।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि परवाणू के काब कलां निवासी प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कल दिन के समय एक अन्जान व्यक्ति इनके घर में घुसा ।

जैसे ही इन्होंने उससे उसका परिचय पूछना चाहा वह घर की सीढ़ियों से छलांग लगाकर भागा और सड़क पर खड़ी अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जौहड़जी की तरफ भाग निकला। प्रताप सिंह ने इस घटना की जानकारी तुरंत अपने बेटे बेटे को फोन करके दी तो उनके ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी जोहड़जी में दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्णा बताया। मूल रूप से से 24 वर्षीय कृष्णा नेपाल का रहने वाला है जबकि वह वर्तमान में पिंजौर के कालका में रहता है। जब प्रताप सिंह ने अपने घर की तलाशी ली तो पता चला कि उनके घर से कृष्णा लगभग तीन लाख की नकदी और गहने चुरा कर भागा था। इसके बाद पताप सिंह के बेटे और स्थानीय लेागों ने कृष्णा को परवाणू पुलिस के सौंप दिया। प्रताप सिंह ने कृष्णा के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने इस मामले में कृष्णा की बाइक भी कब्जे में ले ली। चुराई गई कुछ नकदी भ्ज्ञी उससे बरामद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार


एसपी ने बताया कि जांच पर पता चला है कि यह आरोपी आदतन अपराधी है तथा इसके विरूद्ध थाना परवाणु में पहले भी चोरी के 3 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें इसने अपने साथियों सहित नकदी व गहने करीब 7 लाख रू0 कीमत चुराये थे । मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *