सोलन ब्रेकिंग : बागा पुलिस ने बैटरी व जैक चोरी में बिलासपुर निवासी तीसरा आरोपी भी दबोचा
सोलन। बागा थाना क्षेत्र के गाड़ियों की बैटरी और जैक चुराने के मामले में पुलिस ने बिलासुपर निवासी एक अन्य युवक की गिरफ्तारी की है। इस मामले में दो युवकों को पुलिस पहले ह गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए तीसरे युवक पर बरमाणा थाने में दो मुकदमे पहले ही दर्ज हैं।
सोलन पुलिस के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बागा निवासी संतराम ने 13 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रेत खान के पास वे अपनी गाड़ी एचपी-64-5755 व एक अन्य गाड़ी एचपी-62-1386 खड़ी करके गए थे। दोनों गाड़ियों से कोई 3 बैटरियां व 30 टन क्षमता वाले 2 जैक चोरी करके ले गया ।
वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार
चोरी हुई सामान की कीमत लगभग 40,000 रुपये होने का दावा किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और सोलन के अर्की उपमंडल के कंधर क्षेत्र के भलग गांव निवासी 33 वर्षीय मदन कुमार को गिरफ्तार किया।
गहनता से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किये गए सामान को बरमाणा में काम करने वाले संतोष कुमार को बेचा है, जिस पर पुलिस ने बिलासपुर के धौनी कोठी गांव निवासी सन्तोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। संतोष की दुकान से पुलिस ने चोरी गई बैटरियां व जैकों को बरामद भी कर लिया।
पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।
आरोपियों से और पूछताछ में पता चला कि उक्त मामले में एक अन्य युवक शामिल था। इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने बिलासपुर के मलोखर गांव निवासी 26 वर्षीय इन्दीवर को भी गिरफतार किया गया।
जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध पुलिस थाना बरमाना में दो मामले दर्ज हैं। जिनमें एक मामला मारपीट व एक मामला मादक पदार्थ के अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज है। मामले की जांच जारी है।
माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी।