सोलन ब्रेकिंग : बागा पुलिस ने बैटरी व जैक चोरी में बिलासपुर निवासी तीसरा आरोपी भी दबोचा

सोलन। बागा थाना क्षेत्र के गाड़ियों की बैटरी और जैक चुराने के मामले में पुलिस ने बिलासुपर निवासी एक अन्य युवक की गिरफ्तारी की है। इस मामले में दो युवकों को पुलिस पहले ह गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए तीसरे युवक पर बरमाणा थाने में दो मुकदमे पहले ही दर्ज हैं।


सोलन पुलिस के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बागा निवासी संतराम ने 13 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रेत खान के पास वे अपनी गाड़ी एचपी-64-5755 व एक अन्य गाड़ी एचपी-62-1386 खड़ी करके गए थे। दोनों गाड़ियों से कोई 3 बैटरियां व 30 टन क्षमता वाले 2 जैक चोरी करके ले गया ।

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

चोरी हुई सामान की कीमत लगभग 40,000 रुपये होने का दावा किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और सोलन के अर्की उपमंडल के कंधर क्षेत्र के भलग गांव निवासी 33 वर्षीय मदन कुमार को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

गहनता से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किये गए सामान को बरमाणा में काम करने वाले संतोष कुमार को बेचा है, जिस पर पुलिस ने बिलासपुर के धौनी कोठी गांव निवासी सन्तोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। संतोष की दुकान से पुलिस ने चोरी गई बैटरियां व जैकों को बरामद भी कर लिया।

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।

आरोपियों से और पूछताछ में पता चला कि उक्त मामले में एक अन्य युवक शामिल था। इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने बिलासपुर के मलोखर गांव निवासी 26 वर्षीय इन्दीवर को भी गिरफतार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध पुलिस थाना बरमाना में दो मामले दर्ज हैं। जिनमें एक मामला मारपीट व एक मामला मादक पदार्थ के अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज है। मामले की जांच जारी है।

माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *