शक्तिफार्म न्यूज़ : राज्य में शक्तिफार्म की टीकाकरण टीम ने किया कीर्तिमान हासिल, 37 दिनों में लगाये 6195 लोगों को टीका

नारायण सिंह रावत
शक्तिफार्म। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म के टीकाकरण टीम ने कीर्तिमान हासिल किया। टीकाकरण में प्रदेशभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म प्रथम पायदान पर हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र पांचाल ने शक्तिफार्म के टीकाकरण टीम द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का सराहना की।

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म के टीकाकरण टीम ने सराहनीय कार्य किया। टीकाकरण में शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी व टीकाकरण टीम द्वारा लगन व जनहित में किए जा रहे टीकाकरण के बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पूरे प्रदेशभर में प्रथम पायदान पर हैं। शक्तिफार्म के टीकाकरण टीम ने गत 6 मार्च से 12 अप्रैल तक, 37 दिनों के भीतर 6195 लोगों का टीकाकरण कर कीर्तिमान हासिल किया है। हालांकि फिलहाल टीकाकरण 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का ही किया जा रहा है।

प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

शक्तिफार्म टीकाकरण टीम द्वारा हासिल किए गए इस उपलब्धि के बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर देवेंद्र पांचाल ने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म के टीकाकरण टीम द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सितारगंज में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश आर्य द्वारा किए जा रहे नेतृत्व में कीर्तिमान हासिल करने में सहायक रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पांचाल ने शक्तिफार्म स्वास्थ्य विभाग के पूरे टीम को बधाई दी व जमकर सराहना की। टीकाकरण टीम में विपिन बिष्ट, दीपा मंडल, मीनाक्षी राय, प्रियंका ईस्टर, विमला देवी, लक्ष्मी बैरागी, गंगा सिंह एवं नरेंद्र कुमार भट्ट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *