हल्द्वानी…लोजी: वाहन विक्रेता कंपनी ने ही कर दिया वाहन का फर्जी बीमा, दुर्घटना के बाद चला पता, पुलिस में केस दर्ज

हल्द्वानी। हल्दूपोखरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने हल्द्वानी की टाइम इक्वेपमेंट कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।


मूल रूप से गंगोलीहाट कि जीबल गांव निवासी और वर्तमान में हल्द्वानी के हल्दूपोखरा में रहने वाले ललित मोहन मेहरा ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने 29 मई 2021 को हल्द्वानी की टाइम इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड से टाटा हिटाची कंपनी का एक बैक होल लोडर 26 लाख रूपये में खरीदा था।

हल्द्वानी…खबर सच है: दहेज के लालची ससुरालियों ने ढाए ऐसे सितम कि तलाक के केस के बाद बहू पहुंच गई पुलिस की शरण, मुकदमा दर्ज

दो दिन बाद कंपनी ने उसे लोडर का 30 मई 2022 तक का इंश्योरेंस आइ0सी0आइ0सी0आइ0 लोम्बार्ड इंशोरेंस कम्पनी की फर्जी पॉलिसी नं0-3008/221581634/00/000 भी सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी


असके बाद 14 मार्च 2022 को लोडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मशीन को काफी नुकसान पहुंचा। मेहरा के अनुसार उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस गंगोलीहाट को उसी दिन दे दी। और जब उसी दिन इसकी सूचना आइ0सी0आइ0सी0आइ0 लोम्बार्ड इंशोरेंस कम्पनी को देने पर पता चला की वह इंशोरेंस फर्जी है और उसका कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं है।

हिमाचल…विधान भवन के गेट पर खालिस्तान के बैनर लिखने के मामले में पन्नू के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा, सीसीटीवी कैमरे न लगने पर उठे सवाल

आरोप है कि टाइम इक्यूपमेंट प्राइवेट लि. कम्पनी ने उसके साथ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज बनाकर अमानत में खयानत की है । जिस वजह से उसके वाहन को दुरूस्त करने में आने खर्चे की क्षति पूर्ति नहीं मिल सकी। इसके बाद जब उसने कंपनी को इसकी जानकारी दी तो कंपनी उक्त वाहन को हल्द्वानी मंगाया इस अवधि में प्रार्थी के वाहन का इंश्योरेंस समाप्त होने से पूर्व ही 13 अप्रैल 2022 को वाहन का बीमा भी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

रूद्रपुर…BREAKING : हथियारों के जखीरे के साथ यूपी के तीन तस्कर गिरफ्तार, अब आएगी स्थानीय गुंडों की बारी

वाहन को हल्द्वानी शोरूम में लाने के पश्चात् उक्त कम्पनी के स्वामी के कहने पर गोरापडाव रिपयेर सेंटर में खड़ा करवा रखा गया। काफी समय बीतने के बाद जब वाहन सही करके कम्पनी द्वारा नहीं दिया गया तब मेहरा ने उक्त कम्पनी के स्वामी से फोन के माध्यम से कई बार अपने वाहन को सही होने की जानकारी मांगने हेतू फोन किया, लेकिन दूसरी ओर से फोन ही नहीं उठा। आज हल्द्वानी पहुंचने के बाद जब मेहरा का वाहन ठीक उसी हालत में खड़ा मिला जिस हालत में गंगोलीहाट से लाया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

चंपावत…उपचुनाव: भाजपा के पुष्कर सिंह धामी ने शक्तिप्रदर्शन करके कराया नामांकन

आखिर हार कर मेहरा ने टाइम इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को फोन करके शिकायत करनी चाही तो उन्होंने बताया कि वाहन की क्षति के सम्बन्ध में एक बैक डेट में तहरीर पुलिस को दे दो और जो सर्वेयर आपके पास आयेगा उससे झूठ बताना की घटना 13अप्रैल 2022 के बाद हुई थी, और बहुत जल्दी है तो आप 6 लाख रूपये उनके कार्यालय में जमा कर जाओ ।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *