बिलासपुर जिले में 72.02 रहा मतदान का प्रतिशत, जिले के कुल 334389 में से 240839 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के चारों विस क्षेत्र में एक जून को हुए लोकसभा चुनावों में 72.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें जिले के कुल 334389 में से 240839 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसके तहत झंडूता विस क्षेत्र के कुल 81687 मतदाताओं में से 58773 ने मतदान मेें भाग लिया।

जिसमें 28285 पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा 30486 महिला मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान किया। झंडूता विस क्षेत्र से कुल 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के तहत कुल 90563 मतदाताओं में से 64866 ने मतदान किया। जिसमें 30429, पुरुषों मतदाताओं की अपेक्षा 34436 महिला मतदाताओं ने मतदान में अहम भूमिका निभाई। जबकि मत प्रतिशत 71.63 रही।

वहीं, बिलासपुर सदर मे कुल 85498 मतदाताओं में से 61350 ने मतदान किया। जिसमें 30053 पुरूष मतदाताओं की तुलना में 31297 महिला मतदाता मतदान में आगे रही। जबकि मत प्रतिशत 71.76 रही। इसके अलावा श्री नयना देवी विस क्षेत्र के तहत कुल 76 641 में से 55850 मतदाताओं ने मत किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

जिसमें 27844 पुरूष मतदाताओं की तुलना में 28005 महिला मतदाता मतदान में आगे रही। कुल मिलाकर जिले के चारों विस क्षेत्रों में कुल 11 6611 पुरूष तथा 124224 महिलाओें ने मतदान किया। जिसके तहत पुरूषों की मत प्रतिशत 69.46 व महिलाओं की भागीदारी 74.61 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

इनके साथ साथ चार ट्रांसजेंडर ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान देकर अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में बिलासपुर में कुल मिलाकर 73.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2022 में हुए विधान सभा चुनावों में 78.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *