अल्मोड़ा ब्रेकिंग ……………..बिना अनुमति के जल संस्थान खोद रहा था नगरपालिका की सड़क,पालिकाध्यक्ष ने स्वयं मौके पर पहुंच कर रुकवाया कार्य, ईओ को संबंधित के खिलाफ दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
अल्मोड़ा-जल संस्थान एवं जल निगम द्वारा बिना नगरपालिका की अनुमति के खोदी जा रही नगरपालिका की सड़कों पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सख्त हो गये हैं।
आज एडम्स स्कूल के बगल वाले रास्ते पर जल संस्थान द्वारा बिना नगरपालिका की अनुमति के खुदाई का काम किया जा रहा था।जिसकी सूचना पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी स्वयं मौके पर पहुंचे और जल संस्थान द्वारा मनमाने तरीके से फायर की लाईन डालने के लिए खोदी जा रही सड़क का खुदान कार्य रूकवाया तथा नगरपालिका द्वारा सम्बन्धित के हथियार जब्त किये गये।
पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि जल संस्थान एवं जल निगम द्वारा पूर्व में मनमाने ढंग से सड़कों को खोदकर बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री जोशी ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा जिलाधिकारी,आयुक्त एवं सचिव पेयजल को पत्र लिखकर भी इस आशय से सूचित किया गया था कि यदि भविष्य में जल संस्थान/जल निगम के द्वारा बिना पालिका की अनुमति के सड़कों का खुदान कार्य किया गया तो पालिका इस पर एफ आई आर दर्ज करेगी तथा कड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होगी।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए है।श्री जोशी ने कहा कि चाहे सरकारी विभाग हो या कोई व्यक्ति विशेष नियम सबके लिए बराबर है।यदि पालिका की सम्पत्ति को किसी के द्वारा भी कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।