ऋषिकेश न्यूज : घनसाली की महिला ने लगाई गंगा में छलांग, तट पर मिला बैग, उसमें सुसाइड नोट, ससुराली फंसे
ऋषिकेश। घनसाली की महिला ने त्रिवेणीघाट पर गंगा में छलांग लगा दी। महिला के डूबने की सूचना पर जल पुलिस ने बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन महिला का पता नहीं चला पाया। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें पति और ससुरालियों के तानों से तंग आकर खुदकुशी करने की वजह लिखी गई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मंजू (25) पत्नी दीपक पंवार निवासी बगर, मालगांव, हिंदाव पट्टी, घनसाली लापता चल रही थीं। महिला की गुमशुदगी घनसाली थाने में दर्ज है। महिला घनसाली से ऋषिकेश पहुंच गई। बीती बुधवार शाम महिला ने त्रिवेणीघाट पर गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी। त्रिवेणीघाट चौकी पुलिस को घाट पर महिला के बैग से सुसाइड नोट भी मिला।
उत्तराखंड न्यूज : चंद्रभागा नदी तट से पकड़ा 12 फीट लंबा अजगर
इसमें महिला ने बच्चे न होने के कारण पति और ससुरालियों पर परेशान करने की बात लिखी है। लिखा कि इस वजह से वह आत्महत्या करने की जा रही है। गुरुवार को महिला के मायके पक्ष के लोग त्रिवेणीघाट पर पहुंचे। यहां पर जल पुलिस ने बैराज तक महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर कहीं पता नहीं पाया। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया की महिला की तलाश की जा रही है। संबंधित थाना क्षेत्र को मामले की जानकारी दे दी गई है।